रेलवे के इंजीनियर विवेक रंजन सिन्हा को आरा-बक्सर फोरलेन पर दलसागर टॉल-प्लाजा के पास रविवार की सुबह स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया। वह अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से ड्राइवर के साथ दिल्ली जा रहे थे। चेकिंग के दौरान उनके पास से सोने के आठ बिस्किट (करीब साठ लाख मूल्य के) और कुछ अन्य आभूषण बरामद हुए। पूछताछ में जब लाखों के सोने से संबंधित कोई कागजात नहीं दे पाए, तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद जिला प्रशासन ने इस केस को सीबीआई को सौंप दिया।
विवेक रंजन सिन्हा पटना के महेंद्रू घाट स्थित रेलवे के कार्यालय में तैनात हैं। वह मगध विश्वविद्यालय के भूतपूर्व कुलपति अरुण कुमार सिन्हा के बेटा हैं। केस मिलने के बाद सीबीआई के कस्टम महकमे की टीम ने पटना के नेहरू नगर स्थित उनके आवास पर रविवार की दोपहर सघन छापेमारी की।
हालांकि, इस मामले की अभी केंद्रीय जांच एजेंसी के स्तर से आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि विवेक सोने की बिस्किट समेत अन्य सामान को लेकर दिल्ली किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जा रहे थे। उसके घर पर छापेमारी के दौरान तमाम चीजों की तलाशी ली गई और सभी कागजातों की जांच की जा रही है।
कार्रवाई पूरी होने के बाद ही सीबीआई द्वारा जानकारी देने की संभावना है। सीबीआई उनके आय के वैध स्रोत और इसके मुकाबले सभी तरह के निवेश समेत अन्य परिसंपत्तियों की जांच कर सकती है। कस्टम के अधिकारी बरामद सोने को लेकर जांच कर रहे हैं कि यह तस्करी का है या इसे कहां से लाया गया था।
अगर इसकी स्थानीय स्तर पर खरीदारी की गई है, तो इसके विवरण की जांच की जाएगी। इधर, आठ सोने के बिस्किटों के साथ रेलवे के इंजीनियर को पकड़ने के बाद पुलिस ने इसकी सूचना तत्काल सीबीआई, इनकम टैक्स के साथ ही रेलवे को भी दे दी। बक्सर के एसपी शुभम आर्य ने बताया कि सोने के बिस्किटों के साथ पकड़े गए इंजीनियर और चालक को सीबीआई के हवाले किया जाएगा। मामले की जांच सीबीआई ही करेगी।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के खान मार्केट…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : शहर के बीचोंबीच दिनदहाड़े बैंक ऑफ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पुलिस सुरक्षा को चुनौती देते हुए…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : शहर के बीचोंबीच दिनदहाड़े बैंक ऑफ…