Bihar

रणजी में बिहार की लगातार तीसरी हार, मध्य प्रदेश ने एक पारी और 108 रन से हराया

रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप में शनिवार को मोइनुल हक स्टेडियम में मध्य प्रदेश ने बिहार को एक पारी एवं 108 रनों से हरा दिया। हरियाणा और कर्नाटक के बाद प्रतियोगिता में बिहार को लगातार तीसरी शिकस्त मिली। मेहमान टीम ने पहली पारी में 616 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में बिहार की टीम पहली पारी में 347 रन पर सिमट गई, फॉलोऑन खेलने उतरे मेजबानों के 161 रन पर सभी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। 240 रन बनाने वाले मध्य प्रदेश के कप्तान शुभम शर्मा प्लेयर आफ द मैच रहे।

चार दिवसीय मैच के अंतिम दिन बिहार ने तीसरे दिन के 8 विकेट पर 331 रन से आगे खेलना शुरू किया। चौथे दिन बिहार को पहला झटका शब्बीर खान (5) के रूप में लगा, जो सारांश जैन की गेंद पर विकेटकीपर हिमांशु मंत्री द्वारा विकेट के पीछे लपके गए। अभी टीम के स्कोर में 1 रन ही जुड़ा था कि कप्तान वीर प्रताप सिंह को सारांश जैन ने बोल्ड कर बिहार की पहली पारी को 347 रन पर समेट दिया। और मेजबान टीम को फालोआन खेलने के लिए मजबूर किया।

बिहार टीम- पहली पारी

पहली पारी में बिहार की ओर से पीयूष कुमार सिंह ने 37, वैभव सूर्यवंशी ने 5, बाबुल कुमार ने 47, शकीबुल गनी ने 3, विपिन सौरभ ने 71, आयुष लोहारिका ने 76, सरमन निगरोध ने 34, वीर प्रताप सिंह ने 14, शब्बीर खान ने 5 रन बनाए। हिमांशु सिंह शून्य पर नाबाद रहे।

मध्य प्रदेश टीम- पहली पारी

मध्य प्रदेश की ओर से पहली पारी में सारांश जैन ने 108 रन देकर 5, कुमार कार्तिकेय सिंह ने 90 रन देकर 2, आर्यन पांडेय ने 44 रन देकर 2, वेंकटेश अय्यर ने 19 रन देकर 1 विकेट चटकाए।

फॉलोऑन खेलने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत खराब रही। 4 रन पर पीयूष कुमार सिंह (0) के रूप में पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का साथ देने बाबुल कुमार आए। 9वें ओवर में वेंकटेश अय्यर ने अपनी ही गेंद पर बाबुल (5) का कैच पकड़ा और बिहार को दूसरा झटका दे डाला। वैभव सूर्यवंशी (41) भी चलते बने। इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। विपिन सौरभ (3), आयुष लोहरिका (1) और सरमन निगरोध (8) सस्ते में पवेलियन लौट गए।

ढहती पारी को रोकने के लिए शकीबुल गनी को सचिन कुमार सिंह का साथ मिला। शकीबुल व सचिन के बीच 182 गेंद की साझेदारी हुई और 67 रन बने। इस जमी जोड़ी को दूसरी पारी के 53.1 ओवर में कुलवंत खेजरोलिया की गेंद पर हिमांशु मंत्री ने सचिन कुमार सिंह कैच पकड़ कर तोड़ दिया। इस समय टीम का स्कोर 138 रन था। इसी स्कोर पर कप्तान वीर प्रताप सिंह का विकेट गिर गया। शब्बीर खान ने कुछ देर तक शकीबुल का साथ दिया और इन दोनों के बीच 23 रन की साझेदारी हुई।

161 रन के टीम स्कोर बिहार का नौवां विकेट शब्बीर खान और दसवां विकेट हिमांशु सिंह के रूप गिरा और बिहार की दूसरी पारी 161 रन पर सिमट गई। शकीबुल ने 151 गेंद में 10 चौका व 3 छक्का की मदद से नाबाद 76 रन की पारी खेली। मध्य प्रदेश की ओर से कार्तिकेय सिंह ने 40 रन देकर 4, कुलवंत खेज्रोरिया ने 33 रन देकर 3, आर्यन पांडेय ने 23 रन देकर 1, सारांश जैन ने 40 रन देकर 1, वेंकटेश अय्यर ने 12 रन देकर 1 विकेट लिए।

Avinash Roy

Recent Posts

एक चुनावकर्मी ने रोज 10 प्लेट भोजन डकारा, नाश्ता-पानी और चाय पर 18 करोड़ खर्च; बिहार में गजब घोटाला

बिहार में एक अनोखा घोटाला सामने आया है. लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में एक…

2 घंटे ago

विद्यापति राजकीय महोत्सव का हुआ आगाज, विजय कुमार चौधरी ने किया उद्घाटन; DM ने कहा- महानकवि विद्यापति जी के इस पावन स्थली पर काम कर हुआ गौरवान्वित

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पदमाकर सिंह लाला] :- साहित्य की दुनिया…

9 घंटे ago

अठरा बरस की कुवांरी कली थी, घूंघट में मुखड़ा छुपा के चली थी…; पूर्णिमा श्रेष्ठ की प्रस्तुति से महोत्सव का हुआ आगाज

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पदमाकर सिंह लाला] : विद्यापतिधाम में बुधवार…

10 घंटे ago

जिला स्थापना दिवस समारोह को लेकर प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन, कबड्डी में नवादा व जितवारपुर चौथ ने मारी बाजी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- जिला स्थापना दिवस समारोह को लेकर…

10 घंटे ago

‘तुम्हारी उल्टी गिनती शुरू’, पप्पू यादव के ऑफिस को 15 दिन में उड़ाने की धमकी; चिट्ठी पढ़ते ही मचा हड़कंप

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े विवाद के बीच पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव…

13 घंटे ago

पटना के शेल्टर होम में खिचड़ी खाने से दो लड़कियों की मौत, 9 PMCH में एडमिट, जांच के आदेश

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आसरा गृह में…

18 घंटे ago