बिहार के सहरसा के एक स्कूल में दो शिक्षकों के बीच हुई मारपीट के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) ने एक्शन लेते हुए एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है और दूसरे पर कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए हैं। घटना 25 अक्टूबर को बनमा ईटहरी प्रखंड के मध्य विद्यालय महारस में हुई, बीपीएससी शिक्षक विकास कुमार भगत पर आरोप है कि उन्होंने नियोजित शिक्षक उदय मेहता के साथ मारपीट की।
बीपीएससी टीचर सस्पेंड
डीईओ अनिल कुमार ने बताया कि विद्यालय में दो शिक्षकों के बीच झगड़ा हो गया, जिसमे एक शिक्षक उदय मेहता के सिर में चोट आई। उन्हें प्रधानाध्यापक द्वारा अस्पताल ले जाया गया। डीईओ ने आगे कहा, इनका यह आचरण बिहार सरकारी सेवक नियमावली 1976 के प्रतिकूल है। घटना के बाद विकास कुमार भगत को निलंबित कर दिया गया है और उदय मेहता पर कार्रवाई के लिए नियोजन इकाई को निर्देश दिए गए हैं।
डीईओ ने बताया कि विकास कुमार को “बिहार राज्य अध्यापक (नियुक्ति , स्थानांतरण,अनुशासनिक कार्यवाही एवं सेवाशर्त्त ) संसोधन नियमावली 2024 नियम 14 के तहत पत्र निर्गत के तिथि से निलंबित कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, घटना के दिन विकास कुमार भगत मोबाइल पर कथित तौर पर आपत्तिजनक वीडियो देख रहे थे, जिसका विरोध उदय मेहता ने किया। इसी बात पर दोनों में कहासुनी हुई और मारपीट हो गई। इसके बाद घायल शिक्षक उदय मेहता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने विकास कुमार भगत पर मारपीट और पैसे छीनने का आरोप लगाया है। पीड़ित शिक्षक का कहना है कि पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े पटना हाईकोर्ट ने मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर…
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की ओर से पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक का…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोरवा : मोरवा प्रखंड के चकसिकंदर वार्ड संख्या-2…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के खान मार्केट…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर…