समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

पांच लाख स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं का बैलेंस अबतक माइनस में, नहीं भरा बिल तो आज से बत्ती गुल

बिहार में स्मार्ट मीटर वाले बिजली बिल बकायेदारों की बिजली सोमवार यानी आज से से क्रमवार कटनी शुरू हो जाएगी। स्मार्ट मीटर वाले जिन उपभोक्ताओं का बैलेंस माइनस में जा चुका है, वो अविलंब रिचार्ज कर लें। बिजली कंपनी रोजाना 20 हजार स्मार्ट मीटर वाले बकाएदारों की बिजली काटेगी।

साउथ और नॉर्थ बिहार के शहरी इलाके में करीबन पांच लाख स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं का बैलेंस अबतक माइनस में पड़ा हुआ है। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के जीएम राजस्व अरविंद कुमार ने कहा कि बकाएदार शीघ्र भुगतान नहीं करेंगे तो बिजली कभी भी कट सकती है। सोमवार से कटने की प्रक्रिया शुरू होगी।

IMG 20231027 WA0021

28 अक्टूबर से नहीं कट रही बिजली बिहार बिजली स्मार्ट मीटर एप का सर्वर 28 अक्टूबर को खराब हो गया था। जिसके कारण उसदिन से माइनस में बैलेंस जाने के बाद भी बिजली नहीं काटी जा रही थी। वह एप सप्ताहभर बाद पांच नवंबर को ठीक हो गया था। एप ठीक होने के बाद अबतक बैलेंस अपटूडेट के कारण माइनस में जाने वालों की बिजली नहीं काटी जा रही थी। अब सभी उपभोक्ताओं का बैलेंस अपटूडेट हो चुका है। उसके बाद भी वैसे उपभोक्ताओं द्वारा बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है। बिजली कंपनी इसलिए माइनस में बैलेंस जाने वाले उपभोक्ताओं की बिजली काटने जा रहा है।

IMG 20241026 WA0019IMG 20230604 105636 460

बिजली कटाने के लिए एक से चलेगा अभियान

त्योहार समाप्त होते ही बिजली कंपनी बकायेदारों के एक दिसंबर से बिजली कटाने का अभियान शुरू करने जा रही है। साउथ बिहार में दस लाख बकाएदार हैं, जिन्होंने अप्रैल से एकबार भी बिल जमा नहीं किया है। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के जीएम राजस्व अरविंद कुमार ने इसको लेकर सभी विद्युत आपूर्ति अंचल, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल एवं विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के अभियंताओं को पत्र जारी किया है।

IMG 20240904 WA0139Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledSamastipur Town AdvIMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02