समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में SSC MTS परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, 35 गिरफ्तार; हर छात्र से 10.50 लाख में हुई थी डील

केंद्रीय एसएससी की परीक्षा में बड़ी धांधली का बिहार की पूर्णिया पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में अंतर्जिला गिरोह के 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से 4.50 लाख रुपये कैश समेत अन्य कई सामान बरामद किए गए। पूर्णिया एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सात कर्मचारी, 12 फर्जी परीक्षार्थी शामिल हैं। बाकी वैसे परीक्षार्थी हैं, जिनके बदले में परीक्षा दी जा रही थी। इस मामले में केंद्रीय चयन आयोग की उड़नदस्ता टीम की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है, उसकी जांच की जा रही है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4.50 लाख कैश के साथ तीन लैपटॉप, एक प्रिंटर, 18 मोबाइल, दो बाइक, दो कारें, एक वाईफाई, एक डीवीआर, एक यूपीएस, एक सीपीयू, एक मॉनिटर, 12 ब्लैंक चेक, 22 एटीएम कार्ड, 52 आधार कार्ड, 40 ई- प्रवेश पत्र, सात मूल कागजात आदि बरामद किए हैं।

IMG 20231027 WA0021

यह है मामला

शहर के सदर थाना इलाके के हांसदा रोड स्थित पूर्णिया डिजिटल एग्जामिनेशन सेंटर पर एसएससी एमटीएस की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई थी। पुलिस को परीक्षा में जबरदस्त सेटिंग की भनक लगी। सूचना मिलने पर जब सेंटर पर छापेमारी करने पहुंची तो वहां 12 फर्जी अभ्यर्थी हाथ लगे। छानबीन के दौरान फर्जी छात्रों का बायोमेट्रिक हाजिरी का मिलान नहीं हो पाया।

IMG 20241026 WA0019IMG 20230604 105636 460

निरीक्षण के दौरान बगल की बिल्डिंग में 12 मूल परीक्षार्थी तथा दो अन्य व्यक्ति पाए गए। फर्जी केबल के जरिए परीक्षा नियंत्रण लैब में परीक्षा अवधि के दौरान इन और आउट का उन छात्रों से फर्जी बायोमैट्रिक हाजिरी बनाई जा रही थी। इसी बिल्डिंग में मूल परीक्षार्थी की एसएससी की कॉपी भरवाई जाती थी।

IMG 20240904 WA0139

कटिहार का रोशन है सरगना, साढ़े 10 लाख में हुई थी डील

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि हर छात्र से 10.50 लाख रुपये में डील की गई थी। पूरे सिंडिकेट में शेखपुरा, कटिहार, पटना, वैशाली, नालंदा, आदि जिले के माफिया शामिल हैं। इसमें पटना तथा कटिहार जिले के माफिया का मुख्य हाथ है। कटिहार जिले का रौशन इस रैकेट का मुख्य सरगना है। उसकी तलाश की जा रही है।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledSamastipur Town AdvIMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02