STET 2024 का रिजल्ट जारी, बिहार बोर्ड ने जारी किया परिणाम, 2 लाख 97 हजार 747 हुए सफल
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को STET 2024 का रिजल्ट जारी किया। उन्होंने बताया कि STET 2024 में पेपर 1 में 1 लाख 94 हज़ार 697 अभ्यर्थी सफल हुए. वहीं STET पेपर 2 में 1 लाख 3 हज़ार 50 अभ्यर्थी सफल हुए.
आनंद किशोर ने कहा एसटीईटी 2024 का पेपर 1 जो कक्षा 9 और 10 के लिए था, उस परीक्षा में 2 लाख 63 हजार 911 अभ्यर्थी शामिल हुए 1 लाख 94 हजार 697 अभ्यर्थी पास हुए है. वहीं पेपर 2 जो क्लास 11 और 12 के लिए परीक्षा था उसमें कुल 29 विषय की परीक्षा आयोजित की गई. इसमें 1लाख 59 हजार 911 अभ्यर्थी शामिल हुए परीक्षा में जिसमे 1लाख 3 हजार 50 अभ्यर्थी पास हुए. वहीं Stet 2024 में कुल 45 विषय में 2लाख 97 हजार 747 अभ्यर्थी परीक्षा में पास हुए है.