तीसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती का रिजल्ट बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी होगा। फिलहाल पहले बीपीएससी टीआरई 3.0 के वर्ग 1 से 5 और वर्ग 6 से 8 का रिजल्ट जारी होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक का परिणाम बाद में जारी होगा। टीजीटी और पीजीटी (कक्षा 9 से 12 वर्ग) की वैकेंसी का रोस्टर अभी शिक्षा विभाग की तरफ से बीपीएससी को नहीं मिला है। ऐसे में कक्षा 9 से 12 वर्ग के रिजल्ट में थोड़ी देरी होगी।
बिहार लोक सेवा आयोग के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने दो दिन पहले बताया था कि एक सप्ताह के अंदर नए रोस्टर के हिसाब से टीआरई का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
गौरतलब है कि तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती का विज्ञापन 65 फीसदी आरक्षण की नई नीति के तहत निकाला गया था लेकिन बाद में कोर्ट ने 65 फीसदी आरक्षण को रद्द कर दिया। इस फैसले के बाद राज्य सरकार ने फिर से 50 फीसदी आरक्षण रोस्टर के अनुसार टीआरई 3.0 का रिजल्ट निकालने का फैसला लिया। अब बीपीएससी जल्द ही 50 फीसदी आरक्षण के हिसाब से टीआरई 3.0 का रिजल्ट जारी करेगा।
कितनी है वैकेंसी
बीपीएससी टीआरई 3.0 के वर्ग 1 से 5 और वर्ग 6 से 8 के नई वैकेंसी चार्ट में देखा जा सकता है कि अनारक्षित श्रेणी के सीटों में इजाफा हुआ है। महिलाओं को भी फायदा हुआ है। वैकेंसी संशोधित रोस्टर के मुताबिक अब 84581 पदों पर भर्ती होगी जबकि पहले 87774 पदों पर भर्ती होनी थी। यानी पहले से 3193 पद कम हो गए हैं।
अब बीपीएससी टीआरई 3.0 के तहत प्राथमिक विद्यालय में कुल 25505 पदों पर भर्ती होनी है जबकि वर्ग 6-8 के विद्यालय अध्यापकों के लिए कुल 18973 पद हैं। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के तहत कक्षा 1-5 तक के स्कूल अध्यापक के लिए 210 पद हैं। कक्षा 6-10 तक के विद्यालय अध्यापक के लिए कुल 126 पद हैं।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- इन दिनों शादी ब्याह का मौसम…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों…
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…