शिक्षकों के ट्रांसफर पर नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, अब फिर से आवेदन दे सकेंगे शिक्षक, पुराने सभी आवेदन रद्द
बिहार के शिक्षकों के ट्रांसफर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल शिक्षकों को ट्रांसफर पर बिहार की नीतीश सरकार अपने ही फैसले पर पलट गयी है. बिहार में अब एक बार फिर से शिक्षकों का नए सिरे से ट्रांसफर हो सकेगा.
बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ के जारी निर्देश के अनुसार अब बिहार के सक्षमता पास शिक्षक एक बार फिर से ट्रांसफर के लिए 1 दिसंबर से 15 दिसंबर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
बताया जा रहा है कि विशेष समस्या से ग्रसित शिक्षक ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकेंगे, वैसे शिक्षकों का ट्रांसफर हो सकेगा. शिक्षकों से ई शिक्षा कोष पर फिर से ट्रांसफर के लिए आवेदन लिए जाएंगे. अब ऐसे में लाखों शिक्षकों को राहत मिलेगी. वहीं पहले ट्रांसफर पोस्टिंग के लिये किए गए सभी आवेदन रद्द किए जाएंगे.
बता दें, 2 दिनों पहले ही बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने शिक्षक ट्रांसफर नीति स्थगित करने का निर्णय लिया था. वहीं बुधवार को शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे जाने के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने भी कहा था कि अभी हमलोग शिक्षकों का ट्रांसफर नहीं करने वाले हैं.
दरअसल बिहार के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई थी कि बिहार ट्रांसफर पोस्टिंग नीति हर हाल में लागू की जाए. शिक्षकों का कहना है कि कहा लाखों टीचर ऐच्छिक ट्रांसफर के इंतजार में है, जिन्हें जरूरत सरकार उनका तबादला कर दे. सक्षमता पास शिक्षकों की आवंटित जिले में पोस्टिंग की जाए. वहीं BPSC शिक्षकों ने भी ट्रांसफर की मांग की है. शिक्षकों का कहना है कि करीब 2 लाख से ज्यादा शिक्षक तबादला चाह रहे हैं. ऐसे में सरकार को इस पर विचार करना चाहिए. वहीं अब नीतीश सरकार के फैसले से शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है.