पटना एयरपोर्ट के नजदीक बनने वाले यूनिटी मॉल के निर्माण पर फिलहाल रोक लग गयी है. यूनिटी मॉल का निर्माण 212.68 करोड़ की लागत से होना है. बिहार कैबिनेट ने इस राशि के खर्च को प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान कर रखी है. पटना हवाई अड्डे के पास उद्योग विभाग की जमीन पर इसका निर्माण किया जा रहा था, लेकिन अब इस पर रोक लगा दी गई है. उद्योग विभाग जल्द ही इसके लिए कोई और जगह निर्धारित कर सकता है.
नई जगह पर निर्माण संभव
इसी वर्ष फरवरी में राज्य कैबिनेट ने यूनिटी मॉल के निर्माण के लिए 212.68 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की थी. इसके साथ 106.34 करोड़ रुपए बिहार आकस्मिकता निधि से निकासी को मंजूरी दी थी. पटना हवाई अड्डे के विस्तारीकरण योजना के तहत अब यह संभव है कि अब इसका निर्माण एयरपोर्ट के समीप नहीं हो सकेगा. अब उद्योग विभाग इसके लिए किसी दूसरे स्थान की तलाश करेगा. पटना एयरपोर्ट में विस्तारीकरण योजना के तहत कार पार्किंग, काउंटर, नए एयरोब्रिज सहित कई अन्य निर्माण कार्य कराए जाने हैं. अगले साल मार्च-अप्रैल तक इसके पूरा होने का लक्ष्य है. इस बीच में यूनिटी मॉल के लिए भी नई जगह निर्धारित की जा सकती है.
केंद्र सरकार की है योजना
यूनिटी मॉल केंद्र सरकार की योजना है. इसके तहत केंद्र सरकार को 50 वर्षीय ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराना है. यह स्कीम फॉर स्पेशल असिस्टेंट टू स्टेट फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट 2023-24 के पार्ट-6 का हिस्सा है. केंद्र सरकार ने इस 212.68 करोड़ रुपए की परियोजना के लिए 106.34 करोड़ रुपए उपलब्ध करा दिए हैं.
यूनिटी मॉल में देश के सभी राज्यों के लिए अलग-अलग कार्नर होंगे, जहां उन राज्यों के प्रमुख उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. अभी इस तरह की व्यवस्था नहीं है कि देश के अलग-अलग राज्यों के उत्पाद एक जगह बिक्री के लिए उपलब्ध हों. इसके अतिरिक्त वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के अंतर्गत जो उत्पाद तैयार होंगे उन्हें यहां रखा जाएगा.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- एसपी अशोक मिश्रा शनिवार…
बिहार से पंजाब जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की खबर सामने आई…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगूनियां सूर्यकंठ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के ढेलमारा में…