4 साल बाद भी अधूरा दरभंगा एयरपोर्ट! खराब मौसम में कई फ्लाइट्स लेट, एक उड़ान डायवर्ट, यात्रियों का हंगामा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
दरभंगा एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण गुरुवार को बेंगलुरु की फ्लाइट को वापस बेंगलुरु डायवर्ट कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु से दिन में 01.55 बजे आनेवाली एसजी 327 नंबर की फ्लाइट के दरभंगा पहुंचने पर खराब मौसम के कारण क्लीयरेंस नहीं दिया गया। कुछ देर तक हवा में चक्कर काटने के बाद विमान को वापस बेंगलुरु डायवर्ट कर दिया गया। विमानन कंपनी की ओर से कहा गया कि यात्रियों को अगली फ्लाइट से दरभंगा भेज दिया जाएगा। फ्लाइट को डायवर्ट किये जाने से दरभंगा एयरपोर्ट पर इंतजार में बैठे यात्रियों में आक्रोश देखा गया। कई यात्री हंगामा करने पर उतारू हो गए।
हालांकि, विमानन कंपनी के प्रतिनिधियों ने उन्हें समझाकर शांत कराया। कई यात्रियों का कहना था कि काम पर लौटना जरूरी था। कई ने कहा कि बेंगलुरु में उनकी आवश्यक बैठक थी, लेकिन फ्लाइट डायवर्ट हो जाने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खराब मौसम के कारण गुरुवार को दरभंगा एयरपोर्ट पर कई विमान देरी से पहुंचे। सुबह 10.05 बजे मुंबई से आने वाली एसजी 950 नंबर की फ्लाइट 12.23 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंची।
इसी तरह 11.10 बजे दिल्ली से आने वाली एसजी 751 नंबर की फ्लाइट 12.24 बजे दरभंगा पहुंची। यह फ्लाइट 11.40 की जगह 01.39 बजे दरभंगा से रवाना हो सकी। वहीं, 12.50 बजे कोलकाता के लिए रवाना होने वाली 6ई7116 नंबर की फ्लाइट को 02.05 बजे रवाना किया जा सका। वहीं, नयी दिल्ली से आने वाली दूसरी फ्लाइट को शेडॺूल में ही शामिल नहीं किया गया था।
बता दें कि ठंड का मौसम शुरू होते ही हवाई सेवा फिर से पटरी से उतरने लगी है। गुरुवार को जहां बेंगलुरु की फ्लाइट को डायवर्ट किए जाने से यात्रियों को खासी परेशानी हुई, वहीं कई विमानों के देर से पहुंचने के कारण भी यात्रियों को कठिनाई हुई। दरभंगा एयरपोर्ट पर अभी तक आईएलएस (इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम) और ग्राउंड लाइटिंग का काम अब तक पूरा नहीं किये जाने से खराब मौसम में विमानों का परिचालन बाधित हो जाता है, जबकि दरभंगा एयरपोर्ट से व्यावसायिक हवाई सेवा शुरू हुए चार साल हो चुके हैं। ठंड के मौसम को देखते हुए आने वाले दिनों में यह समस्या और गहराने की आशंका है।