बारात में नागिन डांस का पाले थे मंसूबा, जश्न से पहले ही शराब के नशे में 40 बाराती हुए गिरफ्तार
बिहार में शराब पर प्रतिबंध है. बाबजूद इसके शादी समारोह में बारातियों को जाम छलकाते देखा जा रहा है. मुजफ्फरपुर में पुलिस ने अभियान चलाकर शराब के नशे में धुत 40 बारातियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अभियान में सात शराब कारोबारी शराब की बोतलों के साथ दबोचे गए हैं. गिरफ्तार किए गए बारातियों को उत्पाद थाने लाया गया, जहां से उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि उत्पाद विभाग शराब तस्कर और शराबियों को लेकर लगातार अभियान चला रहा है.
पुलिस ने दो वाहनों को भी जब्त किया है. पुलिस के जवान सादा वर्दी में लोगों पर नजर रखे हुए हैं. शादी समारोहों पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से शराब की डिलीवरी और शराबियों पर अंकुश लगाने को लेकर उत्पाद विभाग विशेष अभियान चला रहा है. उत्पाद विभाग की टीम ने विशेष अभियान चलाते हुए सड़क पर गाड़ियों को रोका और उनकी तलाशी की.
40 नशेड़ी बाराती गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अभियान चलाकर शराबियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक, शराब के नशे में 40 बारातियों को उत्पाद विभाग की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में बारातियों की गाड़ियों को रोककर पुलिस ने जांच. गिरफ्तार सभी बाराती अलग-अलग शादी समारोह में शामिल होने आए थे. वह साथ में शराब की सौगात भी लाए थे. उत्पाद विभाग की पुलिस ने सात शराब कारोबारियों को भी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
सादा लिबास में पुलिस चला रही अभियान
उत्पाद निरीक्षक शिवेंद्र झा ने बताया कि उत्पाद विभाग शराब तस्कर और शराबियों को लेकर लगातार अभियान चला रहा है. उनकी टीम के साथी सादे लिबास में शराब कारोबारियों और शराब के सेवन करने वालों पर नजर रख रही थी. जिसके तहत विशेष अभियान चलाया गया. शादी समारोह में शामिल बारातियों की जांच की गई, जिसमें 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें सात शराब कारोबारी और 40 बाराती शामिल है. उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सात लोग शराब तस्कर के रूप में काम कर रहे थे. गिरफ्तार बारातियों को उत्पाद थाने लाया गया जहां से उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए आगे भी सख्ती जारी रहेगी.