बिहार में नये साल से पहले 62 IPS अधिकारियों का तबादला, पटना SSP समेत कई जिलों के एसपी बदले गए
बिहार में एक बार फिर बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। 62 आईपीएस अफसरों ट्रांसफर किया गया है। अवकाश कुमार को पटना का एसएसपी बनाया गया है, जबकि पटना एसएसपी राजीव मिश्रा को आतंकवाद निरोधक दस्ता का पुलिस उप महानिरीक्षक बनाया गया है।
इनको भी मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
बिहार पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक कुंदन कृष्णा को विशेष कार्य बल के अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। साथ ही 1996 बैच के आईपीएस डॉ अमित कुमार जैन जो अब तक बिहार मानवाधिकार आयोग के अपर पुलिस महानिदेशक के साथ अपराध अनुसंधान विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक (कमजोर वर्ग) की भूमिका में थे, उनसे आयोग वाली जिम्मेदारी ले ली गई है। अतिरिक्त प्रभार ही उनका मूल पद हो गया है।
अमृतराज को अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) की जिम्मेदारी
वहीं 1998 बैच के आईपीएस अमृतराज को अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) बनाया गया है। वह अब तक अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) की जिम्मेदारी निभा रहे थे। वहीं 2001 बैच के आईपीएस शालीन को पुलिस महानिदेशक (आतंकवाद निरोधक दस्ता) के साथ पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वह पहले भी आतंकवाद निरोधक दस्ता के पुलिस महानिरीक्षक थे। उनसे विशेष सशस्त्र पुलिस के पुलिस महानिरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार ले लिया गया है।
देखिये पूरी लिस्ट: