70वीं BPSC परीक्षा को लेकर समस्तीपुर समाहरणालय परिसर में केंद्राधीक्षकों व दंडाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- प्रभारी जिला अधिकारी अजय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा से संबंधित विधि व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गई। बैठक का प्रारंभ करते हुए परीक्षा के सहायक संयोजक- सह -अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन राजेश सिंह द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग के दिए गए निर्देशों को सभी केंद्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त जोनल दंडाधिकारियों तथा स्टैटिक दंडाधिकारी- सह- प्रेक्षकों को अवगत कराया गया।
उनके द्वारा बताया गया कि बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा समस्तीपुर जिला अंतर्गत एकल पाली में दिनांक 13 दिसंबर को 35 परीक्षा केंद्रों पर 12:00 बजे मध्यान्ह से 2:00 बजे अपराह्न तक संचालित होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग टाइम 9:30 बजे पूर्वाह्न रखा गया है।
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर तथा प्रत्येक परीक्षा केंद्र के प्रत्येक कमरे जिसमें अभ्यर्थी बैठेंगे उसमें सीसीटीवी लगाने की तथा बायोमेट्रिक डिवाइस से सभी की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु व्यवस्था की गई है।इसके अतिरिक्त दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए श्रुति लेखक की भी व्यवस्था की गई है। इस परीक्षा को लेकर कुल 18 जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा 35 स्टेटिक दंडाधिकारी-सह- प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है।
इसके पश्चात प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित तभी दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं केंद्राधीक्षक को आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुरूप शुचिता पूर्ण परीक्षा संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश के साथ-साथ शुभकामना दी गई। मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी महमूद आलम, नजारत उप समाहर्ता रजनीश कुमार राय, जिला परिवहन पदाधिकारी विवेक चंद्र पटेल, सिविल सर्जन सहित सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक मौजूद थे।