बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक ताकत बन रही जीविका दीदी अब ड्रोन भी उड़ाएंगी. वो किसानों की मदद कर अन्न पैदा करने में सहभागी बनेंगी. इसके लिए सरकार उन्हें हर प्रकार से प्रशिक्षित करने का काम कर रही है. कृषि मंत्री मंगल पांडेय कहते हैं कि जीविका दीदी जब रिमोट से ड्रोन उड़ाएंगी, तो गांव का दृश्य पूरी तरह बदल जाएगा. पांडेय बताते हैं ड्रोन दीदी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं सतत निगरानी के लिए कृषि सचिव की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय कमेटी गठित की गई है. बिहार के लिए इफको को कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में नामित किया गया है.
मंत्री ने कहा कि कृषि को आधुनिक बनाने और महिलाओं के सशक्तीकरण के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने ड्रोन दीदी योजना संचालित करने का निर्णय लिया है. पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सशक्त नारी, विकसित भारत कार्यक्रम के तहत नमो ड्रोन दीदी योजना का शुभारंभ किया था. केंद्र सरकार ने बिहार के लिए 201 ड्रोन वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के सहयोग से 16 जिलों में 201 महिला स्वयं सहायता समूहों का चयन किया गया है. चयनित ड्रोन दीदियों को इसके संचालन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.
वर्तमान में अति आधुनिक एवं स्वचालित छिड़काव यंत्र ड्रोन का प्रयोग प्रायोगिक तौर पर कृषि विज्ञान केंद्र व अन्य कृषि संस्थानों द्वारा किया जा रहा है. ड्रोन के उपयोग से कीटनाशक की कम मात्रा के साथ किसानों की आय बढ़ेगी. ड्रोन की मदद से कम समय में ज्यादा क्षेत्र में कीट, रोग, खरपतवार पर नियंत्रण करना संभव है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत मुख्य अवयव के रूप में कृषि ड्रोन के क्रय मूल्य का 80 प्रतिशत या आठ लाख रुपये की सहायता अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा. शेष राशि को ऋण के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा. बैंक सेप्राप्त ऋण पर तीन फीसदी की ब्याज छूट मिलेगी.
जब प्रेम की बात आती है तो एक फिल्मी डायलॉग हमेशा बोला जाता है, किसी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोरवा :- समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड स्थित…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े राजद नेता तेजस्वी यादव 15 दिसंबर से कार्यकर्ता…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े पटना में शंकर नेत्रालय खुलने को लेकर शुक्रवार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के दो अलग-अलग थाना…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समस्तीपुर में…