बिहार के उत्तर बिहार के प्रमुख एयरपोर्ट दरभंगा में अब रात में भी विमानों की आवाजाही शुरू होगी। दरभंगा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग शुरू करने की प्रक्रिया जारी है। इसके लिए एयरपोर्ट की ओर से एयरपोर्ट अथॉरिटी को एनओसी दिए जाने का काम शुरू हो गया है। यह जानकारी दरभंगा से सांसद एवं लोकसभा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सचेतक गोपालजी ठाकुर ने गुरुवार को दी।
सांसद ने कहा इस मुद्दे पर गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। गोपालजी ठाकुर ने बताया कि उन्होंने रक्षा मंत्री से दरभंगा एयरपोर्ट को नाइट लैंडिंग सिस्टम से एमएएफआई टू योजना के तहत अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) देने और कैट टू की औपचारिकताओं को जल्द पूरा करने की मांग की। ताकि दरभंगा को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा मिल सके।
सांसद ने दरभंगा में सैनिक स्कूल खोलने की भी मांग की है। उन्होंने बताया का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जल्द ही दरभंगा दौरा हो सकता है। वे यहां 912 करोड़ की लागत से बन रहे एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगे।
बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट वायुसेना के स्टेशन पर बना हुआ है। नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू होने से यहां पर रात के समय में भी विमानों की आवाजाही हो सकेगी। इससे देश भर के विभिन्न शहरों के लिए नई उड़ानें शुरू हो सकेंगी। साथ ही अंतरराष्ट्रीय विमानों के संचालन के द्वार भी खुलेंगे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े एक राष्ट्र, एक चुनाव पर चर्चा के लिए…
बीएसएनएल ने विगत मई माह से राज्य में स्वदेशी तकनीक एवं उपकरणों के माध्यम से…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर उत्पाद विभाग की टीम ने…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पदमाकर सिंह लाला] :- प्रखंड अंतर्गत हरपुर…
ऐसा कहा जाता है कि मेहनत और लगन से किसी भी मुकाम को हासिल किया…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पदमाकर सिंह लाला] :- प्रखंड अंतर्गत गढ़सिसई…