समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

ADRM का रसोइया निकला फर्जी नौकरी गिरोह का गुर्गा, जीआरपी ने स्टेशन से किया गिरफ्तार

रेलवे में फर्जी नौकरी दिलाने में शामिल गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए शुक्रवार को दूसरे दिन भी पुलिस ने छापेमारी की। सोनपुर रेल मंडल के पीडब्लूआई सोनपुर के यहां गेटमैन के रूप में कार्यरत परवेजा पहाड़ी चक वार्ड चार निवासी जगन्नाथ के पुत्र संजय कुमार को पुलिस ने सोनपुर स्टेशन से हिरासत में लिया। वह फिलहाल एडीआरएम के आवास पर रसोइया का काम करता था।

जीआरपी को देखते ही उसने भागने की भी कोशिश की, लेकिन पकड़ा गया। हिरासत में लिये जाने के बाद जीआरपी उससे पूछताछ कर रही है। फर्जी नौकरी से जुड़े अन्य तथ्य भी जुटाने की कोशिश में पुलिस लगी हुई है।

IMG 20241130 WA0079

फर्जी नौकरी मामले में वाणिज्यकर्मी अब भी फरार बताया जाता है। गौरतलब हो कि जीआरपी ने गुरुवार की देर शाम भी एडीआरएम के आवास व वाणिज्य विभाग में छापेमारी की थी। इस दौरान दोनों फरार हो गये थे। छापेमारी अभियान का नेतृत्व जीआरपी थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने किया। जीआरपी की कार्रवाई और रसोइया की गिरफ्तारी से रेलवे में हड़कंप मच गया है।

IMG 20241210 WA0016IMG 20230604 105636 460

मालूम हो कि बीते 05 दिसंबर को सोनपुर रेल मंडल में फर्जी आईडी के साथ तीन युवक सोनपुर स्टेशन पर गिरफ्तार किए गए थे। पकड़े जाने पर तीनों से पुलिस को बताया कि वे वाणिज्य विभाग के स्टाफ हैं और अवतार नगर स्टेशन पर बुकिंग क्लर्क का प्रशिक्षण ले रहे हैं। उनके पास से डीआरएम कार्यालय से निर्गत फर्जी पहचान पत्र भी बरामद किये गये थे। उसके बाद पुलिस को शक हुआ तो जांच तेज कर दी गयी है। आशंका जताई जा रही है कि इस रैकेट में शामिल कई लोग बेनकाब होने वाले हैं।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledIMG 20240904 WA0139Samastipur Town AdvIMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02