समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

अकेली पड़ रही कांग्रेस को झटका, लालू ने भी साथ छोड़ा; बोले- ममता को इंडिया अलायंस का नेता बनाओ

इंडिया अलांयस की लीडरशिप को लेकर चल रही खींचतान के बीच तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की मुखिया ममता बनर्जी को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का समर्थन मिल गया है। लालू ने मंगलवार को कहा कि ममता को इंडिया गठबंधन की लीडरशिप मिलनी चाहिए।

राहुल गांधी की पार्टी को तगड़ा झटका देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ममता बनर्जी को लीडर बनाने में आपत्ति जता रही है, लेकिन उससे कुछ नहीं होने वाला है। लालू के बयान के बाद अब विपक्षी गठबंधन की प्रमुख पार्टी कांग्रेस अकेली पड़ती हुई नजर आ रही है।

IMG 20241130 WA0079

लालू यादव ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इंडिया अलायंस की कमान सौंपने की वकालत की। दरअसल, कुछ दिनों पहले ममता ने इंडिया अलायंस को लीड करने की बात कही थी। एनसीपी नेता शरद पवार ने भी इसका समर्थन किया था। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने भी खुलकर ममता का सपोर्ट किया है। वहीं, कांग्रेस ने ममता बनर्जी को गठबंधन का अध्यक्ष बनाने पर आपत्ति जताई है। पार्टी का साफ कहना है कि वह गठबंधन में किसी भी सहयोगी दलों के दबाव में नहीं आएगी।

IMG 20241210 WA0016IMG 20230604 105636 460

इससे पहले लालू के बेटे एवं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी टिप्पणी की थी। तेजस्वी ने कहा कि इंडिया गठबंधन को कौन लीड करेगा, इस पर मिल जुलकर निर्णय होना चाहिए। अभी किसी के नाम पर कोई विचार नहीं किया गया है। सभी लोग साथ बैठेंगे तभी इस पर फैसला होगा। उन्होंने कहा कि इंडिया अलायंस में जितने भी वरिष्ठ नेता हैं, उनमें से कोई भी गठबंधन को लीड करे, तो किसी को कोई आपत्ति नहीं है।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledIMG 20240904 WA0139Samastipur Town AdvIMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02