Bihar

बिहार में एके-47 की खरीद-बिक्री से जुड़े मामले को लेकर मुखिया और अधिवक्ता समेत 6 जगहों पर NIA की छापेमारी

बिहार के मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले में NIA की टीम ने 6 जगहों पर छापेमारी की.लोकसभा चुनाव के समय मई में बिहार एसटीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने वैशाली-मुजफ्फरपुर बॉर्डर से एके-47 बरामद किया था.बुधवार सुबह शुरू हुई कार्रवाई उसी एके 47 की बरामदगी से जुड़ा है. सूत्रों की मानें तो एक-47 की डिलीवरी नागालैंड से जुड़े हुए हो सकते हैं. हालांकि इस विषय में एनआईए और स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गयी है.

मुजफ्फरपुर में मुखिया के घर छापेमारीः

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी के मलकौली में मुखिया नंदकुमार राय उर्फ भोला राय , मीठनपुरा में आर्म्स सप्लायर बबलू खान और बरियारपुर थाना क्षेत्र में NIA की रेड चल रही है. मुखिया नंदकिशोर यादव उर्फ भोला राय के घर अहले सुबह एनआईए के टीम जांच कर रही है. स्थानीय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पश्चिमी-2 एसी ज्ञानी के साथ स्थानीय फकुली थाना के पुलिस टीम भी मौके पर बनी हुई है. फिलहाल जांच चल रही है.

वैशाली में छापेमारी:

वैशाली जिले के हाजीपुर में एनआईए की टीम ने एक साथ तीन जगहों पर छापेमारी की. हाजीपुर के एसडीओ रोड स्थित अधिवक्ता संदीप कुमार सिंह के आवास पर सुबह-सुबह एनआईए की टीम ने धावा बोल दिया. करीब आधे दर्जन गाड़ियों से एनआईए के अधिकारी व कर्मी पहुंचे थे. इसके अलावा नगर थाना पुलिस की भी दो गाड़ी मौजूद थी. हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के बागमाली स्थित सत्यम कुमार के आवास पर भी एनआईए की टीम ने छापेमारी. साथ ही महुआ में भी एक जगह छापेमारी करने की सूचना है.

पांच घंटे तक चली छापेमारीः

एनआईए की टीम ने लगभग 5 घंटे तक छापेमारी की. संदीप सिंह और सत्यम कुमार के घर को पूरी तरह सील कर दिया गया था. 5 घंटे की छापेमारी में किसी को भी आने जाने नहीं दिया गया. बताया गया कि घर के तमाम चीजों की गहन छानबीन की गई. कागजात की भी जांच की गयी. इसके बाद एनआईए की टीम वापस हो गई. छापेमारी के संबंध में एनआईए की टीम ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है.

एके-47 से जुड़ा है मामलाः

बताया जाता है कि हाजीपुर बागमाली के रहने वाले सत्यम कुमार को कुछ दिन पहले एके-47 के साथ मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया था. इसी मामले की जांच एनआईए की टीम कर रही है. सुबह जब एनआईए की टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी तो नगर थाने से पुलिस बल बुलाया गया था. पुलिस की दो गाड़ी एसडीओ रोड और एक पुलिस की गाड़ी बगमल्ली पहुंची. वैशाली जिले के महुआ में भी एनआईए की एक टीम छापेमारी करने गई थी.

Avinash Roy

Recent Posts

निर्मला सीतारमण से मिले विजय चौधरी और संजय झा, बाढ़ नियंत्रण की 6650.33 करोड़ की योजनाओं को स्वीकृति देने की मांग

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री सह सरायरंजन…

38 मिनट ago

पूसा-समस्तीपुर मार्ग पर ई-रिक्शा की ठोकर से बाइक सवार जख्मी, डायल 112 की पुलिस टीम ने पहुंचाया अस्पताल

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर : पूसा-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर गरूआरा चौर…

1 घंटा ago

बिहार में एशिया का दूसरा सबसे बड़ा फिजिकल मॉडलिंग सेंटर बनकर तैयार, उद्घाटन का इंतजार

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े कोसी नदी में बाढ़ से निजात दिलाने व…

3 घंटे ago

कल मोबाइल ऐप लॉन्च करेंगे CM नीतीश: खराब सड़कों की फोटो खिंचकर कोई भी कर सकेगा शिकायत, अधिकारी को मरम्मत के बाद अपलोड करनी होगी तस्वीर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को 'हमारा बिहार, हमारी सड़क' मोबाइल ऐप का लोकार्पण…

3 घंटे ago

बूढ़ी गंडक नदी में उपलाता मिला अज्ञात महिला का शव, पहचान के लिए रखा जाएगा 72 घंटे

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : मुफस्सिल पुलिस ने थाना क्षेत्र के…

3 घंटे ago

शिक्षा विभाग के ACS एस सिद्धार्थ ने अचानक समस्तीपुर के इस स्कूल में हेडमास्टर को किया वीडियो कॉल, जानें उन्होंने क्या कुछ कहा…

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- बिहार में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर…

4 घंटे ago