ड्यूटी के दौरान यातायात पुलिस, ईआरएसएस और अलग-अलग थानों के सिपाही स्मार्टफोन पर वीडियो गेम खेल रहे हैं। स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करने के कारण उनका ध्यान ड्यूटी पर कम लग रहा है। फोन पर व्यस्त रहने के कारण उसका प्रभाव यातायात प्रबंधन, अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था पर पड़ता है। बिहार पुलिस के वरीय अधिकारियों ने लगातार गश्ती व्यवस्था का निरीक्षण किया तो ये बातें सामने आईं। इसके बाद टपना डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा ने ड्यूटी के दौरान सिपाहियों के स्मार्टफोन इस्तेमाल करने पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिये हैं। आने वाले 27 दिसंबर से इस नये नियम को लागू कर दिया जाएगा। फिर इसे पूरे बिहार भर में भी लागू कर दिया जा सकता है।
इसके बाद ड्यूटी के दौरान कोई भी सिपाही अपने साथ स्मार्टफोन नहीं रख सकेंगे। अगर कोई इस आदेश का उल्लंघन करते पकड़ा गया तो उसके ऊपर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। नवीन पुलिस केंद्र के एसपी (प्रशासन) को इस संबंध में सभी पुलिसकर्मियों को जानकारी देने को कहा गया है, जबकि थानों में तैनात सिपाहियों को डीएसपी और थानेदार इस बारे में बतायेंगे।
हाल के दिनों में ड्यूटी के दौरान अधिकतर जवान स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते दिखते हैं। यातायात पुलिस के जवान भी सड़क पर मोबाइल इस्तेमाल करते हैं। वहीं गश्ती गाड़ी और डायल 112 के पुलिसकर्मी भी ज्यादातर समय मोबाइल पर ही व्यस्त नजर आते हैं। स्मार्ट फोन के जरिये सोशल मीडिया व वीडियो गेम खेलकर जवान ड्यूटी का समय काटते हैं। इस कारण काम पर उनका कम ध्यान होता है और इसका असर पुलिसिंग पर पड़ता है।
डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि ड्यूटी के दौरान सिर्फ काम ही प्राथमिकता है। स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करने से ध्यान भटकता है। इसका असर काम पर पड़ता है। लिहाजा आने वाले दिनों में जवानों के ड्यूटी के दौरान स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करने पर 27 दिसंबर से रोक लगाई गई है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक…
आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 638 करोड़ 37 लाख की लागत से 6659 खेल मैदान के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार में राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई…
दानापुर-डीडीयू रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब 22972 पटना-बांद्रा…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े गाड़ी संख्या 22972 पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की जनरल…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री पद…