BPSC नॉर्मलाइजेशन: खान सर पर सस्पेंस; SSP बोले- गिरफ्तार नहीं, पुलिस जिप्सी में दिखे थे
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
पटना में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ छात्रों के साथ प्रदर्शन कर रहे कोचिंग शिक्षक खान सर की पुलिस हिरासत में लेने की खबरों को पटना पुलिस ने अफवाह बताया है। पटना के एसएसपी ने पुष्टि करते हुए कहा कि खान सर को पुलिस ने हिरासत में नहीं लिया है। खान सर गर्दनीबाग थाने गए थे। वहां उन्होंने मजिस्ट्रेट से मुलाकात की। इसके बाद में खुद ही वहां से चले गए। हालांकि इसके बाद खान सर पुलिस की जिप्सी में जाते हुए दिखे थे।
इससे पहले खान सर ने कहा कि हम लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। नॉर्मलाइजेशन खत्म करा कर ही यहां से जाएंगे। जब तक नोटिफिकेशन जारी नहीं होगा तब तक छोड़ेंगे नहीं। इस दौरान उनके साथ गुरु रहमान भी मौजूद थे।
खान सर छात्रों के इस प्रदर्शन में तब शामिल हुए थे, जब गर्दनीबाद में प्रदर्शन के लिए जुटे हजारों को छात्रों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। जिसमें कई छात्रों को चोटें आई थी। लेकिन इसके बावजूद प्रदर्शन जारी रहा। जिसके बाद खान सर और गुरु रहमान छात्रों के समर्थन में आंदोलन में शामिल हुए थे। गर्दनीबाग धरना स्थल पर बीपीएससी छात्रों का प्रदर्शन जारी है।
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में 4135 पदों पर बहाली होगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रोस्टर क्लीयरेंस के बाद सामान्य प्रशासन विभाग को इसकी सिफारिश भेज दी गई है। पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने शुक्रवार को विभागीय सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। इस मौके पर जलापूर्ति योजनाओं के रखरखाव से संबंधित मार्गदर्शिका का विमोचन किया गया। उन्होंने बताया कि सहायक अभियंता के 118 पदों पर बहाली बीपीएससी से होगी। शोध सहायक के 69, प्रयोगशाला सहायक के 143, लिपिक के 230, परिचारी के 371, की मैन के 576, खलासी के 689 पदों पर नियुक्ति होगी। इनकी बहाली बिहार कर्मचारी चयन आयोग से होगी।
तकनीकी सेवा आयोग से कार्य निरीक्षक के 114, वाहक के चार पदों पर बहाली होगी। पंप ऑपरेटर के 328 और कार्य निरीक्षक के 493 पदों पर नियुक्ति की स्वीकृति कैबिनेट ने हाल ही में दी है। उन्होंने बताया कि पीएचईडी और पंचायती राज विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में एक लाख 23 हजार 936 जलापूर्ति योजनाओं का निर्माण करा रहा है। इनमें 40 फीसदी योजनाओं में महिला पंप चालक हैं। मंत्री ने कहा कि पेयजल की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।