समस्तीपुर रेल मंडल: टला बड़ा रेल हादसा, कोच को छोड़कर आगे बढ़ गया गरीब रथ का इंजन, 1.5 KM तक नहीं चला पता
समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत मधुबनी जिले के जयनगर से करीब 12.30 बजे खुली जयनगर- दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस खजौली से आगे लक्ष्मीपुर हाल्ट के पास जब पहुंची तो ट्रेन का इंजन डिब्बों से अलग हो गया। करीब एक से डेढ़ किलोमीटर आगे बढ़ने के बाद गार्ड को इसकी सूचना दी तब इंजन को रोका गया और बैक किया गया। इंजन और कोच को जोड़ा गया। इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ी। करीब 40 मिनट का वक्त इसमें लगा।
सफर कर रहे यात्री के अनुसार ट्रेन नंबर 12435 गरीब रथ एक्सप्रेस जयनगर से प्रस्थान करने के बाद खजौली रेलवे स्टेशन पास करने के बाद ठाहर रेलवे गुमती के समीप धीरे-धीरे रुक गई। फिर डिब्बे से इंजन अलग होकर ललित लक्ष्मीपुर के आगे तक चली गई थी। यात्रियों ने देखा कि ट्रेन एकाएक रुक गई। उतर कर देखा तो इंजन डिब्बे से अलग होकर काफी दूर जा चुका था।