समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

लालू यादव ने राहुल गांधी का पत्ता काटा तो कांग्रेस ने लालू के घर में सुलगा दी आग, मुख्यमंत्री के लिए बताए तीन नाम

लालू प्रसाद यादव ने जब से इंडिया ब्लॉक की कमान ममता बनर्जी को सौंपने की वकालत की है, तभी से कांग्रेस के साथ राजद के रिश्तों में खटास आ गई है. कांग्रेस ने अब लालू परिवार में ही विवाद बढ़ाने की कोशिश की है.

बिहार कांग्रेस के प्रभारी सचिव शाहनवाज आलम ने अब महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए लालू परिवार में तीन दावेदार गिना दिए. उन्होंने ये बात एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कही. उन्होंने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में पार्टी मजबूती के साथ लड़ेगी और इंडिया गठबंधन सत्ता में आएगी.

IMG 20241130 WA0079

कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी राजद के खाते में है. अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर निर्भर है कि वो किसे मुख्यमंत्री बनाते हैं. वे चाहे तो वे तेजप्रताप यादव को मुख्यमंत्री बना दें या मीसा भारती को, या फिर तेजस्वी यादव को. उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि हमारी डिमांड है कि कांग्रेस कोटे से दो डिप्टी सीएम होना चाहिए. एक मुस्लिम समाज से और दूसरा अगड़ी जाति से. शाहनवाज आलम ने कहा कि मुस्लिम समाज इंडिया गठबंधन को वोट करता है, अगड़ी जाति भी हमें वोट करती है. ऐसे में हमारा दायित्व है कि दोनों को सत्ता में प्रतिनिधित्व दी जाए.

IMG 20241210 WA0016IMG 20230604 105636 460

अब कांग्रेस की मुस्लिम डिप्टी सीएम की मांग से राजद का बेस वोटबैंक खिसक सकता है. बता दें कि बिहार में मुस्लिम-यादव सूबे में करीब 16-16 फीसदी हैं. लालू यादव ने 90 के दशक में यादव-मुस्लिम का ऐसा राजनीतिक गठजोड़ बनाया, जिसके दम पर उन्होंने 15 साल तक बिहार पर राज किया. राजद पिछले 15 साल से सत्ता में नहीं है, लेकिन मुस्लिम-यादव ने उसका साथ नहीं छोड़ा है. वहीं कांग्रेस ने यह डिमांड करके जेडीयू को भी सकते में डाल दिया है.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledIMG 20240904 WA0139Samastipur Town AdvIMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02