समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में इन 6 सीटों पर JDU की नजर, बिहार के लोगों को टिकट देगी पार्टी…

IMG 20241130 WA0079

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में जदयू भी अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगा. इसकी तैयारी भी पार्टी ने शुरू कर दी है. यह चुनाव जनता दल यूनाइटेड(JDU) एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर लड़ेगा. भाजपा के नेताओं के साथ जदयू नेताओं की बातचीत इस ओर जारी है. दिल्ली चुनाव के लिए जदयू की कमान पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा के हाथों में है. ऐसी संभावना है कि जदयू दिल्ली चुनाव में बिहार के ही लोगों को अपना उम्मीदवार बनाएगी.

दिल्ली चुनाव की तैयारी में जुटा जदयू

लोकसभा चुनाव में जीत के बाद जदयू ने झारखंड विधानसभा चुनाव एनडीए के मुख्य घटक दल भाजपा के साथ मिलकर लड़ा. कुछ इसी तरह दिल्ली में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जेडीयू हिस्सा लेगी और अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी. दिल्ली में संगठन को मजबूत करने में पार्टी जुटी हुई है. जानकार बताते हैं कि जदयू नेताओं की नजर उन सीटों पर मुख्य रूप से है जहां बिहार के मूल निवासी अधिक आबादी में हैं. दिल्ली की ऐसी 6 सीटों पर जेडीयू की नजर है.

IMG 20241210 WA0016

IMG 20230604 105636 460

किन 6 सीटों पर है पार्टी की नजर?

दिल्ली चुनाव 2025 में जदयू की नजर जिन 6 सीटों पर है उनमें बुराड़ी, संगम विहार, सीमापुरी सीट भी है. इसके अलावे पूर्वी दिल्ली की कुछ सीटों पर भी पार्टी की नजर है. सूत्र बताते हैं कि पार्टी की ओर से कुछ उम्मीदवारों की लिस्ट भी तैयार की गयी है. सीट शेयरिंग पर बात फाइनल होने और इसकी घोषणा हो जाने पर पार्टी आलाकमान उम्मीदवारों का चयन अंतिम रूप से कर लेगा.

IMG 20240904 WA0139

पहले क्या रहा है जदयू का प्रदर्शन?

बता दें कि पिछली बार 2020 के विधानसभा चुनाव में भी जदयू ने एनडीए में रहकर चुनाव लड़ा था और जदयू को केवल दो सीटें पिछली बार मिली थी. लेकिन पार्टी के उम्मीदवार दोनों सीटों पर चुनाव हार गए थे. 2015 के भी विधानसभा चुनाव में दिल्ली में जदयू का खाता नहीं खुला था. जबकि 2010 के चुनाव में जदयू के हिस्से में 4 सीटें आयी थी तो तीन सीटों पर जीत हासिल हुई थी.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

FB IMG 1734934920456

IMG 20241218 WA0041

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150