समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में बड़ी साइबर ठगी: ED का डर दिखाकर रिटायर्ड डॉक्टर से 74 लाख ऐंठे, 48 घंटे रखा डिजिटल अरेस्ट

साइबर अपराधियों ने एनएमसीएच के सेवानिवृत्त चिकित्सक को डिजिटल अरेस्ट कर 74 लाख रुपए ठग लिए। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नाम पर पटना के एक होटल में बुलाकर दो दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखा गया। बैंक खाते से रूपये स्थानांतरित करवाने के बाद उनसे जेवर तक गिरवी रखवा कर रकम निकलवा ली गई। वहीं एक अन्य मामले में भोजपुर के पूर्व सिविल सर्जन को झांसे में लेकर 14 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। दोनों ही मामलों में शुक्रवार को साइबर थाने में प्राथिमकी दर्ज कराई गई है।

नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल (एनएमसीएच) के सेवानिवृत्त चिकित्सक के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया था। कॉल करने वाले ने खुद को ईडी का अधिकारी बताते हुए कहा कि जांच के दौरान आपके पास आय से अधिक संपत्ति मिली है। आपके खिलाफ ईडी की कार्रवाई होने जा रही है। साइबर अपराधियों ने उन्हें डराने के लिए सर्वोच्च न्यायालय का फर्जी कागजात भी उनके व्हाट्सएप पर भेज दिया। जिसे देख चिकित्सक डर गए। शातिरों ने उन्हें सहरसा से मुम्बई आने के लिए ट्रेन का टिकट भी भेज दिया। चिकित्सक ने जब वहां जाने में असमर्थता जतायी तो शातिरों ने पूछताछ के नाम पर उन्हें पटना के एक निजी होटल में बुलाया। जब वह होटल में पहुंचे तो व्हाट्सएप पर चैट के माध्यम से उनके पास कई फर्जी कागजात भेजे गए।

IMG 20241130 WA0079

इसके बाद साइबर अपराधियों ने वीडियो कॉल के माध्यम से उन्हें होटल के कमरे में ही दो दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखा। पहले उनके बैंक खाते में जमा रकम स्थानांतिरत करवाई गई। फिर लॉकर में रखे जेवर को गिरवी रखवाकर उससे मिले रुपये भी ठग लिये। केस से बचाने के नाम पर कुल 74 लाख की रुपये आरटीजीएस के माध्यम से दूसरे बैंक खातों में ट्रांसफर कराया गया। साइबर थाने के थानेदार ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर घटना की छानबीन की जा रही है।

IMG 20241026 WA0019IMG 20230604 105636 460

वहीं भोजपुर के पूर्व सिविल सर्जन ने सेवानिवृत्त के बाद पेंशन से संबंधित कागजात बनाने के लिए सचिवालय में आवेदन किया था। चार-पांच दिन के अंदर कागजात बनकर आने वाला था। दो दिन पहले उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करनेवाले शातिर ने खुद को एजी कार्यालय का अधिकारी बताया। अधिकारी का फोन समझकर पूर्व सिविल सर्जन ने वैसा ही किया जैसे-जैसे साइबर अपराधी उन्हें कहता गया।

IMG 20240904 WA0139

शातिर ने उनके व्हाट्सएप पर फर्जी जीवन प्रमाण पत्र भी भेज दिया। जिससे वह पूरी तरह उनके झांसे में आ गए। ठग ने उनके मोबाइल पर आये ओटीपी को बताने के लिए कहा। जब उन्होंने ओटीपी बताया तो उनके बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने बारी-बारी से 14 लाख रुपये की निकासी कर ली। रुपये ट्रांसफर होने के मैसेज आने लगे तो उनके परिजनों को शक हुआ। इसके बाद पीड़ित ने तुरंत साइबर थाना पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledSamastipur Town AdvIMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02