बिहार: दोस्त की बहन से अफेयर पड़ा महंगा, दोस्तों ने ही बांध किनारे बुलाकर गला घोंट मार डाला, वारदात के सात दिन बाद 4 गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में चार दोस्तों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी। मृतक 22 वर्षीय नीरज कुमार है। जिसका अपने दोस्त गुड्डू (आरोपी) की बहन से दो साल से अफेयर चल रहा था। इस बात की जानकारी नीरज ने अपने अन्य दोस्तों को दी। उन दोस्तों ने ये बात गुड्डू को बता दी।
पहले गुड्डू और नीरज में इस बात को लेकर काफी बहस हुई थी। 2 दिसंबर शाम 8 बजे गुड्डू ने फोन कर नीरज को बेनीपुर बांध पर बुलाया। वहां गुड्डू और अन्य दोस्तों ने मिलकर नीरज की हत्या कर दी। उसे गला दबाकर मार डाला। मौके पर नीरज का मोबाइल गिर गया था। तकनीकी अनुसंधान और फोन रिकॉर्ड पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। रविवार को हत्या मामले में चारों की गिरफ्तारी हुई है।
3 दिसंबर को मिली थी लाश
गिरफ्तार अरोपियों में सीतामढ़ी के सोनपुरवा थाना रुन्नी सैदपुर निवासी गुड्डू कुमार, राजेश सहनी, प्रमोद कुमार और गोबिंद मांझी शामिल हैं।
ग्रामीण SP विद्या सागर ने कहा कि घटना को लेकर हमलोग ने बहुत ही बारिकी से जांच और अनुसंधान किया है। मामले में सीतामढ़ी जिले के रहने वाले चार आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। बहन से प्रेम-प्रसंग पर नाराज हो कर आरोपी ने हत्या की।
दरअसल, 3 दिसंबर को नीरज कुमार की लाश औराई थाना क्षेत्र से पुलिस ने बरामद किया था। लाश की पहचान मृतक के पिता ने की थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया।