बिहार: नौकरी कर पति को पढ़ाया, इंजीनियर बनते ही पत्नी को ही घर से निकाला
शेखपुरा में एक पत्नी ने महिला हेल्पलाइन से मदद की गुहार लगाई है। पत्नी का कहना है कि उसने मेहनत कर अपने पति को पढ़ाया, उसकी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करवाई। इंजीनियर बनते ही पति ने उसे छोड़ दिया।
अब वो अपनी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता है। पीड़िता का कहना है कि ‘वो कहता है कि लाइफ में आगे बढ़ना है, तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहता हूं।’
पीड़ित पत्नी सविता कुमारी ने बताया कि ‘2017 में वो प्रवीण कुमार के संपर्क में आई। दोनों में प्यार हुआ और 2021 को दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद उसे पढ़ाई करनी थी, इसलिए मैं दिल्ली में रहकर छोटी-मोटी नौकरी करती थी और पैसे पति को भेजती थी, ताकि वो पढ़ सके।’
अब पति ने उनका साथ छोड़ दिया है और दूसरी शादी करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता का कहना है कि ‘ससुराल वालों ने भी उसे घर से निकाल दिया है।’
2017 में दोनों का अफेयर शुरू हुआ
सविता ने बताया कि ‘2017 में कोचिंग में पढ़ाते हुए दोनों एक-दूसरे के करीब आए। यह रिश्ता प्रेम में बदला और 2021 में दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली। शादी के बाद दोनों दिल्ली चले गए, जहां प्रवीण ने मुझे प्राइवेट जॉब पर लगवा दिया।’
‘प्रवीण ने दिल्ली छोड़कर बिहार के नालंदा स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया। जिसके लिए मेरे से पढ़ाई का खर्च मंगवाया। मैं दिल्ली में मेहनत कर अपनी कमाई प्रवीण को भेजती रहीं ताकि वो अपनी इंजीनियरिंग पूरी कर सके।’
जून में पढ़ाई पूरी हुई अक्टूबर से बात करना भी बंद कर दिया
जून 2024 में प्रवीण ने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली। इसके बाद उसने सविता को अपने साथ रखने से इनकार कर दिया और कहा कि वह दूसरी शादी करेगा। सविता का कहना है कि अक्टूबर से बातचीत भी बंद है।
सविता ने इस पूरे मामले की शिकायत शेखपुरा महिला हेल्पलाइन में दर्ज कराई है। उन्होंने न्याय की मांग करते हुए बताया कि प्रवीण ने उसे धोखा दिया है और उन्हें छोड़ने की बात कर रहा है। जिसपर महिला हेल्पलाइन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।