बुढ़ापा में सठिया गए हैं.., लालू के आंख सेंकने वाले बयान पर सांसद लवली आनंद का पलटवार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपने एक बयान को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं। लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुछ दिनों में शुरू होने वाली महिला संवाद यात्रा को लेकर यह बयान दिया है। लालू प्रसाद यादव ने पत्रकारों से इस यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि सीएम नीतीश आंख सेंकने जा रहे हैं। लालू प्रसाद के इस बयान के बाद से कई प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। अब सांसद लवली आनंद ने कह दिया है कि लालू प्रसाद यादव बुढ़ापे में सठिया गए हैं।
सांसद लवली आनंद ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘हमको तो लगता है कि बुढ़ापा में सठिया गए हैं। यह महिला जाति का अपमान है। इस तरह से नहीं बोलना चाहिए। लालू प्रसाद मुख्यमंत्री के पद पर रहे हैं। महिलाओं के लिए और मुख्यमंत्री के लिए इस तरह से बोलना उनको शोभा नहीं देता है। यह गलत बात है, उनको अपनी बात वापस लेनी चाहिए। यह नारी जाति का और यहां के मुख्यमंत्री का अपमान है।’
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद को इलाज की जरुरत है। सम्राट चौधरी ने पटना में पत्रकारों से कहा,’ यह आपत्तिजनक है। जिस तरह का बयान लालू प्रसाद यादव का आया है उससे स्पष्ट तौर पर दिखता है कि उनको इलाज की जरुरत है। वो शरीर से बीमार दिख रहे हैं अब उनको मानसिक इलाज की भी जरुरत है।
बीजेपी प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा कि तेजस्वी यादव और उनके पिता को महिला सशक्तिकरण के नाम से ही नफरत है। शुरू से यह लोग महिला विरोधी रहे हैं। मुख्यमंत्री बिहार में महिलाओं के लिए कई सौगात लेकर जाने वाले हैं। वो महिलाओं से संवाद कर यह भी समझेंगे कि बिहार में अभी महिलाओं के लिए और क्या-क्या काम करना बाकी है, जिसे सीएम नीतीश पूरा करेंगे।
बिहार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए बहुत कुछ किया है और यात्रा के बाद वो महिलाओं के लिए और भी बहुत कुछ कर सकते हैं। लालू प्रसाद को इसी बात का डर है और वो इसी वजह से ऐसी बातें कर रहे हैं। मदन सहनी ने कहा कि इन लोगो ने तो कभी कोई काम किया नहीं। सिर्फ झूठ के बदौलत राज किया और बिहार को इतना पीछे धकेला। सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है।