समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

मुझे जोकर, गंवार कहा… अब तक सामंती ताकतों से लड़ रहा; आरएसएस-बीजेपी पर बरसे लालू यादव

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

आरजेडी चीफ लालू यादव ने रोहतास में आयोजित एक कार्यक्रम में 1990-91 में ताड़ी पर टैक्स कम करने से जुड़ी घटना का जिक्र किया और आरोप लगाया कि पहले की सामंती व्यवस्था में शोषक लोग दलित-पिछड़ी जाति के लोगों का हर प्रकार से शोषण करते थे। मैंने उसे रोका तो चंद लोगों के लिए खलनायक बन गया। मुझे अपदस्थ और मेरा चरित्र हनन करने के लिए विभिन्न माध्यमों से नित नए-नए प्रपंच करने लगे। मुझे जोकर, गंवार और जंगलराज के जंगली की संज्ञा दी गयी, लेकिन मैं कहां डरने वालों में से था और हूं। अभी तक इन ताकतों से लड़ रहा हूं।

राजद सुप्रीमो ने भाजपा, आरएसएस और एनडीए पर लोकतंत्र को कमजोर करने, संविधान बदलने, बाबा साहब आंबेडकर को अपमानित करने और आरक्षण खत्म करने को लेकर दीर्घकालिक योजना पर काम करने का आरोप लगाया। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रविवार की देर रात रोहतास में आयोजित महाराजा बिजली पासी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद ये आरोप लगाए। सोमवार को पार्टी ने उनका बयान जारी किया है।

लालू प्रसाद ने कहा कि यह सामाजिक न्याय की राजनीति तथा दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों का सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक उभार ही है जिसके कारण भाजपा, आरएसएस और एनडीए के लोग दीर्घकालिक योजना पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पासी समाज के लिए हमने बहुत कुछ किया है। इस दौरान नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के सवाल पर लालू ने कहा कि वो यात्रा पर निकलते रहते हैं, कोई मायने नहीं हैं।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150