महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी, कुख्यात प्रिंस खान के नाम से मिला थ्रेट
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
बड़ी खबर बिहार के गया से आ रही है, जहां बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी मिली है। धनबाद के कुख्यात बदमाश प्रिंस खान के नाम से यह धमकी दिए जाने की बात सामने आई। है। धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और महाबोधि मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दरअसल, धनबाद के कुख्यात अपराधी प्रिंस खान ने महाबोधि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इस धमकी के बाद बिहार पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई हैं। महाबोधि मंदिर प्रबंधन समिति के नाम से भेजे गए एक पत्र में आईएसआई का नाम लेते हुए प्रिंस खान ने यह धमकी दी है।
पत्र मिलने के बाद मंगलवार को गया से एक पुलिस टीम धनबाद पहुंची और प्रिंस खान के घर की तलाशी ली। प्रिंस खान वर्ष 2021 से ही जमीन कारोबारी नन्हे की हत्या के मामले में फरार है। वह पहले से ही धनबाद के कारोबारियों को धमकाकर रंगदारी मांग रहा था। अब इस नई धमकी के साथ वह बिहार पुलिस के लिए भी एक बड़ी चुनौती बन गया है।
धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान का पासपोर्ट रद्द करा दिया है और उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है। माना जा रहा है कि वह वर्तमान में दुबई में छिपा हुआ है। बिहार पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या यह धमकी प्रिंस खान ने खुद दी है या फिर किसी और ने उसके नाम का इस्तेमाल किया है।