बिहार में बड़ी कंपनी के नाम पर बनाई जा रही थी नकली स्टील की शीटें, पुलिस ने छापेमारी में किया भंडाफोड़
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
मुजफ्फरपुर में एक बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ है. दरअसल, चोरी छिपे देश की बड़ी स्टील निर्माता कंपनी जिंदल स्टील एवं ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. के प्रोडक्ट के नाम पर नकली प्रोडक्ट बेचे जा रहे थे. इतना ही नहीं फर्जीवाड़ा कर हर साल 100 करोड़ का कारोबार भी हो रहा था. इस बात का खुलासा तब हुआ जब मुजफ्फरपुर पुलिस ने अहियापुर थाना क्षेत्र के चक मोहम्मदपुर गांव में नकली स्टील शीट बनाने वाली एक फैक्ट्री में छापेमारी करने पहुंची. बता दें, पुलिस छापेमारी करने जिंदल स्टील कंपनी के अधिकारियों की तरफ से मिली शिकायत के बाद पहुंची थी. छापेमारी के दौरान नकली फैक्ट्री से करोड़ों रुपए की स्टील शीटें जब्त की गई है. हालांकि इस दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले और इसके मालिक भागने में सफल रहे.
हर साल हो रहा था 100 करोड़ का कारोबार
जिंदल कंपनी के अधिकारी ने बताया कि इस नकली फैक्ट्री में जिंदल स्टील कंपनी के नाम का गलत इस्तेमाल हो रहा था और बिहार और झारखंड में प्रतिवर्ष 100 करोड़ रुपये की नकली स्टील शीटों का कारोबार किया जा रहा था. जब इस बात की जानकारी हमलोगों को हुई तो फौरन मुजफ्फरपुर पहुंचे और एसएसपी राकेश कुमार से मुलाकात की. जिंदल कंपनी के अधिकारियों ने एसएसपी को बताया है कि उनके ब्रांड नाम का गलत इस्तेमाल कर शहर के अहियापुर थाना क्षेत्र में जालान रुफिंग प्राइवेट लिमिटेड में बड़े पैमाने पर नकली रूफिंग शीट तैयार कर बेची जा रही है.
मामले में एफआइआर दर्ज
पुलिस के अनुसार, मुजफ्फरपुर एसएसपी के निर्देश पर अहियापुर थानेदार रोहन कुमार के नेतृत्व में शनिवार देर रात छापेमारी की गई. इस दौरान बड़े पैमाने पर नकली स्टील शीटें मिलीं हैं. मामले को लेकर जिंदल प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है.