BJP के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के लिए मांगा भारत रत्न, बिहार चुनाव के लिए कर दी बड़ी भविष्यवाणी
भाजपा के फायर ब्रांड नेता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत दो सीनियर नेताओं के लिए भारत रत्न पुरस्कार की मांग की है. गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में मीडिया से बातचीत के दौरान ये मांग की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री विपक्ष पर जमकर बरसे. लालू यादव को निशाने पर लेते हुए गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के शासनकाल की तारीफ की. आगामी बिहार चुनाव 2025 के बाद प्रदेश में एनडीए की सरकार बनने का उन्होंने दावा किया है.
बिहार चुनाव को लेकर क्या बोले गिरिराज सिंह?
गिरिराज सिंह ने बुधवार को बेगूसराय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने इस दौरान नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. कहा- ‘बिहार का जो चुनाव 2025 में होने वाला है उसमें किसी को कन्फ्यूजन में नहीं रहना चाहिए. लालू जी लाख तुंबाफेरी कर लें. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए का चुनाव होगा और बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी.’
नीतीश कुमार के कामों की तारीफ, भारत रत्न देने की मांग की
गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार इतने दिनों तक मुख्यमंत्री रहे. आज के बच्चे जो 30 साल के हो गए हैं उन्होंने लालू यादव के जंगलराज को नहीं देखा. कुव्यवस्था, सड़कें और स्कूलों की जो जर्जर स्थिति थी उसे ऊंचाई पर ले जाने का काम नीतीश कुमार ने किया है. केंद्रीय मंत्री ने ओडिसा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक के भी कामों की तारीफ की और कहा कि ऐसे नेताओं को देश में किसी भी पद से पुरस्कृत किया जाना चाहिए. भारत रत्न से नवाजा जाना चाहिए.
‘बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कार्रवाई की जरूरत’
बेगूसराय में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ बिहार और देश के अन्य हिस्सों में सामाजिक समरसता के लिए खतरा बन रहे हैं। उन्होंने पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज जैसे सीमावर्ती इलाकों का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार में 800 किलोमीटर की सीमा पर अवैध मस्जिदों के निर्माण को भी चिन्हित करने की आवश्यकता है। बांग्लादेशी घुसपैठियों को पहचानकर उन्हें देश से बाहर निकालना चाहिए।