नीतीश पर लालू यादव के बयान का विरोध तेज, JDU भड़की; गिरिराज बोले- छी, छी, छी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के विवादित बयान पर सियासत गर्मा गई है। जेडीयू ने इसे अमार्यादित बयान करार देते हुए आरजेडी पर जमकर निशाना साधा है। वहीं, बीजेपी ने भी लालू को आड़े हाथों लिया है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह तक कई नेताओं ने लालू के बयान की निंदा की है। बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो ने नीतीश की प्रस्तावित महिला संवाद यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम आंख सेंकने के लिए निकल रहे हैं।
नीतीश की पार्टी जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने इस बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि लालू का यह बयान आधी आबादी (महिलाओं) पर उनकी घटिया सोच को दर्शाता है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू को मानसिक रोगी करार दिया और कहा कि उन्हें कोइलवर (मेंटल हॉस्पटिल) में इलाज करवाने की जरूरत है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मंगलवार को जब इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा, “छी, छी, छी, छी, इतनी घटिया बात नीतीश कुमार पर लालू यादव ही बोल सकते हैं। जो पूरी जिंदगी दागदार रहे, वो नीतीश पर कटाक्ष करते हैं, ये मतलबी आदमी हैं।”
वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि विजय सिन्हा ने कहा कि लालू यादव अपने जीवन के अंतिम मुकाम पर पहुंच गए हैं। उनका तन भी काम नहीं कर रहा है मस्तिष्क भी काम नहीं कर रहा है। अपने फूहड़पन के कारण बिहारी शब्द को गाली बना दिया। जाते-जाते फिर से वे उसी राह पर बढ़ रहे हैं। सिन्हा ने कहा कि लालू यादव को संवैधानिक पद का सम्मान करना चाहिए। जनता ऐसे बयानों को गंभीरता से नहीं लेती है।
लालू ने क्या कहा?
दरअसल, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मंगलवार को पत्रकारों ने पूछा कि नीतीश कुमार महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं। इस पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है। लालू ने जवाब देते हुए कहा कि वे (सीएम) नैन सेंकने जा रहे हैं।