समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

पप्पू यादव ‘एनसीसी डॉग’ और ‘छिपकली’ पर करेंगे मुकदमा, वसूलेंगे 10-10 करोड़ रुपये मानहानि

पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव तीन नेताओं पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे। उन नेताओं में एक जदयू के प्रवक्ता, एक मंत्री और एक पूर्व सांसद है। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि तीनों नेताओं पर 10-10 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दर्ज कराऊंगा। इस संबंध में वकील से बात हो गई है। सांसद पप्पू यादव ने इन नेताओं को ‘एनसीसी डॉग’ और ‘छिपकली’ तक कह दिया।

तीनों नेताओं से ज्यादा वफादार उनके घर का एनसीसी डॉग है

पप्पू यादव ने कहा कि तीनों नेताओं से ज्यादा वफादार उनके घर का एनसीसी डॉग है, जिनके जुबान पर गाली-गलौज ही रहता है। यह गालीबाज़ मंत्री भी है जो बातें कम और गाली ज्यादा बकते हैं। पप्पू यादव ने कहा कि यह सभी लोग गलती से जनप्रतिनिधि बन गए हैं। उन्होंने कहा कि हमने तीनों लोगों की मदद की है। एक प्रवक्ता जो पटना में बैठते हैं, जिनको राजद का प्रवक्ता इतना गाली देता है कि वे इसीलिए जवाब नहीं देते हैं वह उसी का जात है। राजद प्रवक्ता उनका कोई करम (इज्जत) नहीं रखते हैं। तीनों नेताओं से आग्रह करते हुए कहा कि आप तीनों मिलकर सीबीआई से जांच करा लें। उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि आप गाली गलौज न करें।

IMG 20241130 WA0079

पप्पू यादव ने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि समाज का माहौल खराब हो। मैं जिस दिन निर्णय ले लूंगा उस दिन मेरे प्यादा से लड़ने की औकात नहीं होगी। उस दिन समाज में द्वेष पैदा होगा। उन्होंने कहा कि आप से हाथ जोड़ता हूं कि आप आलोचना कीजिए तथ्य के साथ कीजिए, सत्य के साथ कीजिए। आपको पूरा अधिकार अपनी बात रखने का है, लेकिन गाली गलौज करना यह कहीं से उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि भगवान उन्हें बुद्धि दे कि उनके जुबान से अच्छे शब्द निकले।

IMG 20241026 WA0019IMG 20230604 105636 460

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स क्यों नहीं दिया 

पप्पू यादव ने कहा कि मुझे 29 धमकियां दी गई है। एक व्यक्ति की मुलाकात पटना के यूको पार्क में किसी व्यक्ति से होती है। उसके पीछे कोई टेलिफोन तो होगा। दोनों का टेलिफोन का आदान-प्रदान हुआ ही होगा। उनको बुलाए तो होंगे या मिलने के बाद टेलिफोन से बात तो हुई ही होगी। लेकिन पकड़ाए व्यक्ति को टेलीफोन नंबर तो याद नहीं है, लेकिन पटना में मिले व्यक्ति याद कैसे होगी। कौन मिला और कैसे मिला। उस दिन का टेलिफोन नंबर और दोनों के नंबर की जांच होनी चाहिए। दोनों है या नहीं है। जिस पार्क में दोनों की मुलाकात हुई थी उस का सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डिटेल्स निकालना चाहिए।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

आरोपी को पुलिस ने थाना से बेल क्यों दिया ?

पप्पू यादव ने मांग करते हुए कहा कि धमकी प्रकरण की जांच सीबीआई से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धमकी प्रकरण को लेकर लोकसभा स्पीकर और गृह मंत्री को वह पत्र भेज दिए हैं। धमकी मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी पर पप्पू यादव ने कहा कि आखिर गिरफ्तार व्यक्ति को थाने से बेल कैसे मिल गया। जिस पार्क में दोनों की मुलाकात हुई थी उस का सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डिटेल्स क्यों नहीं निकाला गया?

IMG 20240904 WA0139Samastipur Town AdvIMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02