पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव तीन नेताओं पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे। उन नेताओं में एक जदयू के प्रवक्ता, एक मंत्री और एक पूर्व सांसद है। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि तीनों नेताओं पर 10-10 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दर्ज कराऊंगा। इस संबंध में वकील से बात हो गई है। सांसद पप्पू यादव ने इन नेताओं को ‘एनसीसी डॉग’ और ‘छिपकली’ तक कह दिया।
तीनों नेताओं से ज्यादा वफादार उनके घर का एनसीसी डॉग है
पप्पू यादव ने कहा कि तीनों नेताओं से ज्यादा वफादार उनके घर का एनसीसी डॉग है, जिनके जुबान पर गाली-गलौज ही रहता है। यह गालीबाज़ मंत्री भी है जो बातें कम और गाली ज्यादा बकते हैं। पप्पू यादव ने कहा कि यह सभी लोग गलती से जनप्रतिनिधि बन गए हैं। उन्होंने कहा कि हमने तीनों लोगों की मदद की है। एक प्रवक्ता जो पटना में बैठते हैं, जिनको राजद का प्रवक्ता इतना गाली देता है कि वे इसीलिए जवाब नहीं देते हैं वह उसी का जात है। राजद प्रवक्ता उनका कोई करम (इज्जत) नहीं रखते हैं। तीनों नेताओं से आग्रह करते हुए कहा कि आप तीनों मिलकर सीबीआई से जांच करा लें। उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि आप गाली गलौज न करें।
पप्पू यादव ने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि समाज का माहौल खराब हो। मैं जिस दिन निर्णय ले लूंगा उस दिन मेरे प्यादा से लड़ने की औकात नहीं होगी। उस दिन समाज में द्वेष पैदा होगा। उन्होंने कहा कि आप से हाथ जोड़ता हूं कि आप आलोचना कीजिए तथ्य के साथ कीजिए, सत्य के साथ कीजिए। आपको पूरा अधिकार अपनी बात रखने का है, लेकिन गाली गलौज करना यह कहीं से उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि भगवान उन्हें बुद्धि दे कि उनके जुबान से अच्छे शब्द निकले।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स क्यों नहीं दिया
पप्पू यादव ने कहा कि मुझे 29 धमकियां दी गई है। एक व्यक्ति की मुलाकात पटना के यूको पार्क में किसी व्यक्ति से होती है। उसके पीछे कोई टेलिफोन तो होगा। दोनों का टेलिफोन का आदान-प्रदान हुआ ही होगा। उनको बुलाए तो होंगे या मिलने के बाद टेलिफोन से बात तो हुई ही होगी। लेकिन पकड़ाए व्यक्ति को टेलीफोन नंबर तो याद नहीं है, लेकिन पटना में मिले व्यक्ति याद कैसे होगी। कौन मिला और कैसे मिला। उस दिन का टेलिफोन नंबर और दोनों के नंबर की जांच होनी चाहिए। दोनों है या नहीं है। जिस पार्क में दोनों की मुलाकात हुई थी उस का सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डिटेल्स निकालना चाहिए।
आरोपी को पुलिस ने थाना से बेल क्यों दिया ?
पप्पू यादव ने मांग करते हुए कहा कि धमकी प्रकरण की जांच सीबीआई से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धमकी प्रकरण को लेकर लोकसभा स्पीकर और गृह मंत्री को वह पत्र भेज दिए हैं। धमकी मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी पर पप्पू यादव ने कहा कि आखिर गिरफ्तार व्यक्ति को थाने से बेल कैसे मिल गया। जिस पार्क में दोनों की मुलाकात हुई थी उस का सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डिटेल्स क्यों नहीं निकाला गया?
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/सरायरंजन :- प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस कार्यालय से…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर के रहने वाले स्टार क्रिकेटर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं लघु उद्यमी…
तेज प्रताप यादव 2025 में महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- फ्यूल विंग्स के संस्थापक अभिनंदन कुमार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में बीपीएसी…