पटना में आंदोलित छात्रों से मिलने के बाद बोले नेता प्रतिपक्ष, कहा..आप एक कदम चलेंगे तो तेजस्वी चार कदम चलेगा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
पटना में आंदोलित छात्रों से मिलने शनिवार की देर शाम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे। छात्रों से मिलकर उन्होंने उनकी समस्याएं सुनी। छात्रों की समस्याओं को सुनने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि आप एक कदम चलेंगे तो तेजस्वी चार कदम चलेगा। गर्दनीबाग धरनास्थल पर इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में सब लोग मिलकर राजपाट चला रहा है। केवल मलाई खाने के लिए और सत्ता का सुख पाने के लिए सरकार में बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी जब डिप्टी सीएम था तब पेपर लीक क्यों नहीं हुआ? पांच लाख लोगों को नौकरी कैसे हुआ?
वही नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अब कैसे पेपर लीक हो जाता है? इन सबके लिए बीपीएससी और सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने मांग किया कि तुरंत छात्रों की मांगों को पूरा किया जाये। तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद होश में नहीं हैं। उनको पता ही नहीं कि बिहार में क्या कुछ चल रहा है। चार लोग मिलकर पूरे बिहार को चला रहे हैं।
यही लोग मिलकर बिहार को बर्बाद करने में लगे हैं। सीबीआई और जांच एजेंसी इन्ही की है। सरकार अपनी गलतियों को छिपाने का काम कर ही है और विपक्ष पर लगातार आरोप लगाया जा रहा है। पेपर लीक मामले में किसी भी बड़े अधिकारियों पर अब तक कार्रवाई नहीं की गयी। तेजस्वी ने छात्रों से कहा कि हम आपके साथ हैं। आप एक कदम चलिएगा तो हम चार कदम चलेंगे। उन्होंने सरकार से यह मांग किया कि छात्रों के साथ इंसाफ होनी चाहिए और सही ढंग से बिहार में हरेक परीक्षा होनी चाहिए।