BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न पत्र के साथ मुख्य आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र में 13 दिसंबर को बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 70th Prelims Exam) के दौरान बवाल काटने एवं प्रश्न पत्र लेकर भागने वाले मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने परीक्षा हॉल से गायब प्रश्न पत्र का बंडल व एंड्रॉयड मोबाइल जब्त किया है।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि परीक्षा हॉल से गायब प्रश्न पत्र का बंडल आरोपित छात्र के घर से बरामद किया गया। बंडल में 12 प्रश्न पत्र थे। अगमकुआं थाना में इस मामले को लेकर गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सहायक पुलिस अधीक्षक अतुलेश झा ने विस्तार से जानकारी दी।
‘अज्ञात लोगों ने आकर हंगामा किया’
उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की प्रारंभिक परीक्षा बापू परीक्षा परिसर में हो रही थी। जिसमें अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आकर परीक्षा परिसर के मुख्य द्वार के बाहर मुख्य सड़क पर हंगामा किया जाने लगा। हंगामा करने वाले परिसर में परीक्षा दे रहे अन्य परीक्षार्थियों की परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न करने लगे। दंडाधिकारी प्रवीण कुमार द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आवेदन दिया गया।
कैमरों से खुला राज
वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा एसआइटी टीम का गठन कर विशिष्ट आसूचना ईकाई एवं अगमकुआं थाना की पुलिस को शामिल किया गया। गठित टीम ने घटनास्थल पर लगे क्लोज सर्किट कैमरों के फुटेज का अवलोकन कर तकनीकी अनुसंधान में अभियुक्त की पहचान सुपौल जिला के जगतपुर निवासी संजय कुमार झा के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई।
इस मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एएसपी ने बताया कि मनीष वर्तमान में पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड संख्या-04 में रहकर बीपीएससी की तैयारी कर रहा था।
बीपीएससी की परीक्षा रद करने के लिए प्रदर्शन
बीपीएससी एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रद करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने बुधवार को गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदर्शन किया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि बापू परीक्षा परिसर के साथ ही पूरे राज्य में नए सिरे से परीक्षा करवाई जाए। पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामे के बाद सिर्फ इसी सेंटर की परीक्षा रद की गई है। इस सेंटर की परीक्षा जनवरी में दोबारा आयोजित की जाएगी।