अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, RJD विधायक मुकेश रौशन की फिसली जुबान
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर के हाजीपुर स्टेशन के सामने भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर रहे थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अमित शाह मुर्दाबाद और बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारे लगाए। तभी राजद MLA मुकेश रौशन ने सभी को चुप कराकर वे अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान का नारा लगाने लगे।
मुकेश रौशन ने अमित शाह के संसद भवन में सदन के दौरान बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के विरोध में हाजीपुर में शनिवार की शाम मार्च में निकले थे। इसकी अगुवाई विधायक मुकेश रौशन खुद कर रहे थे। MLA के अमित शाह की अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान का नारा लगाते ही साथ में खड़े कार्यकर्ता भी इसी नारा को दोहराते नजर आए।
बीजेपी की प्रतिक्रिया
बीजेपी के लालगंज विधायक संजय सिंह ने कहा कि जो आत्मा की आवाज है, उसे आप दबाने की कोशिश करेंगे तो कभी न कभी उनकी जुबान पर आ ही जाता है। इसी लिए RJD MLA मुकेश रौशन की जुबान पर आ गया अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। वो सही कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि वीडियो को मैंने भी देखा है। आत्मा उसको मजबूर करती है कि तुम सच बोलो तो सच सामने आया।
बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि तेज प्रताप यादव बोले हैं कि महुआ विधानसभा सीट में हमारी जान बसती है। वो पार्टी के नेता हैं और पार्टी उनकी है, हो सकता है कि महुआ से टिकट कटने के डर के कारण ऐसा कहा हो, लेकिन जो भी हो जुबान पर आया है तो सही ही बोले हैं।