समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, RJD विधायक मुकेश रौशन की फिसली जुबान

RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर के हाजीपुर स्टेशन के सामने भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर रहे थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अमित शाह मुर्दाबाद और बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारे लगाए। तभी राजद MLA मुकेश रौशन ने सभी को चुप कराकर वे अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान का नारा लगाने लगे।

मुकेश रौशन ने अमित शाह के संसद भवन में सदन के दौरान बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के विरोध में हाजीपुर में शनिवार की शाम मार्च में निकले थे। इसकी अगुवाई विधायक मुकेश रौशन खुद कर रहे थे। MLA के अमित शाह की अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान का नारा लगाते ही साथ में खड़े कार्यकर्ता भी इसी नारा को दोहराते नजर आए।

IMG 20241130 WA0079

बीजेपी की प्रतिक्रिया

बीजेपी के लालगंज विधायक संजय सिंह ने कहा कि जो आत्मा की आवाज है, उसे आप दबाने की कोशिश करेंगे तो कभी न कभी उनकी जुबान पर आ ही जाता है। इसी लिए RJD MLA मुकेश रौशन की जुबान पर आ गया अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। वो सही कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि वीडियो को मैंने भी देखा है। आत्मा उसको मजबूर करती है कि तुम सच बोलो तो सच सामने आया।

IMG 20241210 WA0016IMG 20230604 105636 460

बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि तेज प्रताप यादव बोले हैं कि महुआ विधानसभा सीट में हमारी जान बसती है। वो पार्टी के नेता हैं और पार्टी उनकी है, हो सकता है कि महुआ से टिकट कटने के डर के कारण ऐसा कहा हो, लेकिन जो भी हो जुबान पर आया है तो सही ही बोले हैं।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledIMG 20240904 WA0139Samastipur Town AdvIMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02