`छोटी बेटी…`, रोहिणी आचार्य को लेकर BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी की बात राजनेताओं को तो सुननी ही चाहिए
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
सारण से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या को लेकर एक सवाल पर पत्रकारों को ऐसा सुनाया कि लोग सोशल मीडिया पर उनके राजनीतिक सौहार्द भरे बयान की तारीफ कर रहे हैं। रोहिणी आचार्या लोकसभा चुनाव में सारण सीट से 13661 वोट के अंतर से पांच बार सांसद रह चुके रूडी से हार गई थीं। रोहिणी के राजनीतिक जीवन का यह पहला चुनाव था। रूडी इससे पहले 2014 में लालू की पत्नी राबड़ी देवी, 2019 में उनके समधी चंद्रिका राय को भी हार चुके हैं।
पत्रकारों ने राजीव प्रताप रूडी से रोहिणी आचार्या के अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने की अटकलों पर सवाल पूछा था। इस पर रूडी ने कोई जवाब देने से मना कर दिया और कहा- “देखिए, छोटी बेटी है। आप लोग हमसे ये सब सवाल ना पूछा करें। चुनाव के समय आप लोगों ने बहुत खराब-खराब सवाल किया। और हम टालते गए हैं। वो लालू जी की बेटी है। अच्छा करे। छपरा की जनता ने हमको जिताकर भेज दिया।”
रूडी ने आगे पत्रकारों से कहा- “आप लोग बार-बार मुझे उकसाते हैं। छोटी बेटी है। अपने पिता को उसने किडनी दिया है। और, सचमुच एक बड़ा त्याग किया है। लेकिन हमसे बार-बार ये सवाल चुनाव में पूछते रहे और अब आप दोबारा पूछ रहे हैं। मैं सहमत नहीं हूं आपके इस सवाल से।”
पहले छपरा सीट से दो बार एमपी रहे और अब सारण सीट से लगातार तीन बार से जीत रहे राजीव प्रताप रूडी केंद्र में मंत्री भी रहे हैं। रूडी एक पायलट भी हैं और कई बार इंडिगो एयरलाइंस का विमान उड़ाते मिल जाते हैं। कुछ समय पहले रूडी सुप्रीम कोर्ट परिसर में वकील के ड्रेस में भी नजर आए थे। लोकसभा में बिहार के सवालों को वो लगातार उठाते रहते हैं।