समस्तीपुर जंक्शन पर शख्स के ऊपर से गुजर गई ट्रेन, फिर भी एक खरोंच तक नहीं आई
समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को बिहार संपर्क क्रांति की चपेट में आने से एक शख्स बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार, युवक कहीं जाने के लिए बिहार संपर्क क्रांति में सवार होने आया था।
बताया गया है कि ट्रेन खुुलने के बाद उसने बोगी में चढ़ने का प्रयास किया। इस क्रम में उसका पैर फिसल गया जिससे वह पटरी व प्लेटफॉर्म की दीवार के बीच अटक गया। जिसके बाद लोगों ने हल्ला किया। जिस पर ट्रेन आगे जाकर रूकी। तब लोगों ने युवक को पटरी से उठाया। उसे सही सलामत पाकर लोगों ने भगवान को धन्यवाद दिया। इस घटना के बाद पूरे रेलवे स्टेशन परिसर के आसपास यह चर्चा का विषय बना हुआ है।