समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बेहतर काम करने वाले समस्तीपुर के 2 समेत बिहार के 12 शिक्षकों को मिला टीचर ऑफ द मंथ का अवार्ड, देखें लिस्ट

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ के नेतृत्व में विभाग में एक नई पहल की शुरुआत की गई है. इस पहल के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को टीचर ऑफ द मंथ (महीने का सर्वश्रेष्ठ शिक्षक) के सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है.

बिहार में 12 शिक्षकों को अवार्ड :

विभाग की यह बेहतरीन पहल है. जिसके तहत आज बुधवार को विभाग ने समस्तीपुर के 2 समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों से कुल 12 शिक्षकों को टीचर्स ऑफ द मंथ का अवार्ड दिया है. इस संबंध में सभी शिक्षकों को विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र जारी किया गया है. नवंबर महीने में बेहतर काम करने वाले शिक्षकों को यह सम्मान दिया गया है.

यह भी पढ़े : शिक्षा विभाग के ACS एस सिद्धार्थ ने अचानक समस्तीपुर के इस स्कूल में हेडमास्टर को किया वीडियो कॉल, जानें उन्होंने क्या कुछ कहा…

IMG 20241130 WA0079

12 शिक्षकों को मिला बेहतर काम का इनाम :

नवंबर माह में शिक्षा विभाग द्वारा बेहतरीन काम के लिए सम्मानित होने वाले शिक्षकों में समस्तीपुर के खानपुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय शोभन के गौतम बिहारी, समस्तीपुर के दलसिंह सराय के कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय के रामनुराग झा, गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के जमुनहा बाजार उच्च विद्यालय के सुधांशु कुमार का नाम है. इसके साथ ही जमुई के बरहट प्लस 2 स्कूल की अलका भारती, किशनगंज के वीरपुर देवीस्थान प्राथमिक विद्यालय के शादाब कमर, मधेपुरा के बिहारीगंज प्रखंड के हथिऔंधा रैना टोला के उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय के विकास कुमार, मुजफ्फरपुर के बनवासपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पवन कुमार का नाम शामिल है.

IMG 20241210 WA0016IMG 20230604 105636 460

शिक्षा विभाग ने बाढ़ के अचुआरा मध्य विद्यालय की ममता यादव, पूर्वी चंपारण के केसरिया के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरैनिया की प्रज्ञा प्रिया, सीवान के महाराजगंज प्रखंड के हरकेशपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बीरबल पंडित, सीतामढ़ी के मलहा टोल मध्य विद्यालय की प्रियंका कुमारी और सीतामढ़ी के सुप्पी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय के मो. इंजमाम-उल-हक को सम्मानित किया है.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

‘शिक्षक बेहतर कार्य के लिए प्रेरित होंगे’ :

विभाग के इस निर्णय से शिक्षक खुश हैं. सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षक प्रफुल्लित हैं कि उनके कार्य को सराहा गया है. इसके अलावा शिक्षा विभाग ने भी सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षकों को शुभकामनाएं दी है.

IMG 20240904 WA0139Samastipur Town AdvIMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02