समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

BPSC : बिहार TRE 3.0 शिक्षक भर्ती और हेड मास्टर की काउंसलिंग टली, ये हैं नई तिथियां

बिहार में एससी-एसटी विभाग द्वारा नियुक्त किए जाने वाले प्रधानाध्यापक और विद्यालय शिक्षक की काउसिलिंग रद्द कर दी गई है। ये काउंसिलिंग 16 से 19 दिसंबर तक होनी थी। बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरा चरण में प्रधानाध्यापक और स्कूल शिक्षक की भर्ती होनी है। स्कूल शिक्षक के लिए फरवरी और प्रधानाध्याक के लिए मार्च में आवेदन निकला था। परीक्षा जून में आयोजित की गई थी। उधर, बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक व विद्यालय अध्यापक के अभ्यर्थियों और सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण स्थानीय निकाय के शिक्षकों की काउंसलिंग के कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार के पत्र के अनुसार प्रधानाध्यापक और विद्यालय शिक्षकों की काउंसिलिंग 20 दिसंबर से 7 जनवरी तक होगी। काउंसिलिंग उनकी पोस्टिंग वाले जिले में ही होगी। इससे पहले काउंसिलिंग 9 से 13 दिसंबर तक होनी थी। नये कार्यक्रम के अनुसार प्रधानाध्यापक की काउंसिलिंग 20 और 21 दिसंबर, तीसरे चरण भर्ती के लिए कक्षा 1 से 12वीं तक के शिक्षक की काउंसिलिंग 23 से 28 दिसंबर और द्वितीय सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की काउंसिलिंग 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक होगी।

IMG 20241130 WA0079

इस दौरान हेड मास्टर के 5971, 1 से 5वीं कक्षा के 21911, 6 से 8वीं कक्षा के 16989 और द्वितीय सक्षमता परीक्षा पास 66143 शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी।

पद सफल अभ्यर्थी काउंसलिंग तिथियां

हेड मास्टर (कक्षा वर्ग 9-12) 5971 – 9-13 दिसंबर की बजाय 20-21 दिसंबर को होगी।

IMG 20241210 WA0016IMG 20230604 105636 460

टीआरई 3.0

वर्ग 1-5 के स्कूल टीचर 21911 – 16 से 20 दिसंबर की बजाय 23-28 दिसंबर को होगी।

वर्ग 6-8 के स्कूल टीचर 16989 – 16 से 20 दिसंबर की बजाय 23-28 दिसंबर को होगी।

वर्ग 9-10 के स्कूल टीचर – 16 से 20 दिसंबर की बजाय 23-28 दिसंबर को होगी।

वर्ग 11-12 के स्कूल टीचर – 16 से 20 दिसंबर की बजाय 23-28 दिसंबर को होगी।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

सक्षमता परीक्षा पास टीचर

सक्षमता परीक्षा 2.0 के टीचर 66143 – 23 से 31 दिसंबर की बजाय 31 दिसंबर-7 जनवरी तक होगी।

IMG 20240904 WA0139Samastipur Town AdvIMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02