समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

तय तारीख को एग्जाम, सर्वर में खामी आधारहीन; BPSC 70वीं परीक्षा में बदलाव से आयोग का इनकार

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 13 दिसंबर को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगी। तारीख में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा। परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र जारी हो चुका है।

आयोग ने कहा है कि 23 सितंबर को विज्ञापन जारी हुआ और 28 सितंबर से 18 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगा गया था, लेकिन अभ्यर्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए इसे चार नवंबर तक विस्तारित किया गया था। इस अवधि में चार लाख 80 हजार आवेदन आए।

IMG 20241130 WA0079

अंतिम चार दिनों में एक लाख 30 हजार आवेदन प्राप्त हुए। बीपीएससी ने यह स्पष्टीकरण विभिन्न स्रोतों से सर्वर में खामी के कारण काफी संख्या में ऑनलाइन आवेदन नहीं होने के कारण निर्धारित परीक्षा की तारीख को बढ़ाने की मांग के बाद दिया है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सर्वर में खामी संबंधित शिकायतें आधारहीन है। यूपीएससी व राज्य लोक सेवा आयोगों एवं अन्य परीक्षा संस्थानों द्वारा पूर्व निर्धारित परीक्षा तिथियों को ध्यान में रखते हुए यह तिथि निर्धारित की गई है।

IMG 20241026 WA0019IMG 20230604 105636 460

यह परीक्षा 13 दिसंबर को एकल पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक होगी। इसके लिए ई-एडमिट कार्ड में आवंटित परीक्षा केंद्र पर ससमय उपस्थित होकर परीक्षा में शामिल हों। इधर, कुछ अभ्यर्थियों ने आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात कर छूटे लोगों के लिए मौका देने तथा लाठीचार्ज में जख्मी लोगों के लिए अलग से परीक्षा आयोजित करने की मांग की। आयोग ने कहा कि अब समय नहीं है। किसी को कोई मौका नहीं दिया जाएगा।

IMG 20240904 WA0139Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledSamastipur Town AdvIMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02