बिहार सरकार के मंत्री ने ट्रैफिक डीएसपी आदिल बिलाल को बताया मेंटल, फांसी की सजा की मांग; जानें मामला
बिहार में सासाराम के चर्चित बादल हत्याकांड के आरोपी ट्रैफिक डीएसपी आदिल बेलाल को लेकर नीतीश सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. डीएसपी को मेंटल बताते हुए मंत्री नीरज कुमार बबलू ने यहां तक कहा कि आरोपित को फांसी की सजा हो.
बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू मंगलवार को मृतक बादल सिंह के गांव शिवसागर के सिलारी पहुंचे. यहां मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि जिस तरह से एक जवाबदेह पद पर कार्यरत डीएसपी ने पागल की तरह काम किया है, ऐसे में यह डीएसपी आदिल नहीं कातिल है. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है.
हर हाल में होगी फांसी
नीरज कुमार बब्लू ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “ये डीएसपी बुरी तरह से मेंटल है, इसका इतिहास भी खराब है. जिस समय यह प्रोबेशन पीरियड में था, उस समय में भी इस तरह का घटना किया था. यहां तो सीधा क्रिमिनल वाला एक्शन किया है. ट्रैफिक डीएसपी है लेकिन दूसरे के घर में घुस कर गोली मारना इससे बड़ा अपराध नहीं हो सकता है. मैंने सरकार में बात की है.” नीरज कुमार बब्लू ने कहा, “मैंने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से बात की है. हमारा डीजीपी से लेकर अन्य अधिकारियों से बातचीत हुई है. कानूनी कार्रवाई इस पर हो रहा है. इसका हथियार भी जब्त कर लिया गया है. अविलंब विभागीय कार्रवाई भी होगी और न्यायालय में भी मामला चलेगा. ऐसे अपराधी को कम से कम फांसी की सजा होनी चाहिए.”
रोहतास के एसपी खुद कर रहे मामले की जांच
शुक्रवार की देर रात जन्मदिन की पार्टी मना रहे युवकों और यातायात डीएसपी आदिल बेलाल के बीच हुई झड़प के बाद फायरिंग में बादल सिंह नामक एक युवक की मौत हो गई थी. बता दें कि घटना सासाराम नगर थाना क्षेत्र की है. इस बीच यातायात डीएसपी आदिल बेलाल की फायरिंग से हुई मौत मामले में रोहतास पुलिस एक्शन लेती हुई दिख रही है. जन्मदिन की पार्टी बना रहे युवक बादल कुमार सिंह की गोली से मौत और फायरिंग की घटना मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिक की दर्ज की गई है. रोहतास के एसपी रौशन कुमार खुद इस मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने मीडिया को बताया है कि पूरी घटना महज 4 मिनट के अंदर हो गई थी.