बिहार में अगले साल विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इस चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के नेता अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. कई नेता बिहार यात्रा पर निकल रहे हैं. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा भी इन दिनों प्रदेश के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में उपेन्द्र कुशवाहा भागलपुर पहुंचे. यहां उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अब देश का मूड वन नेशन वन इलेक्शन की तरफ जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2025 में एक बार फिर बिहार का मूड एनडीए की तरफ जा रहा है. मेरा भी मूड एनडीए की तरफ ही है.
इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को पता है कि सत्ता में नहीं आएंगे. इसलिए अर्नगल बयान दे रहे हैं. बीपीएससी के अभ्यर्थी के ऊपर बड़ी सहानुभूति जाता रहे हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव की सरकार में बीपीएससी बंद हो गया था. बिहार के लोगों को झांसा देकर सत्ता में आने का कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, तेजस्वी सत्ता में आने वाले नहीं है.
बता दें, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीते दिन वादा किया था कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर महागठबंधन की सरकार आती है तो माई बहिन मान योजना के तहत बिहार के महिलाओं को 2500 रूपए प्रतिमाह दिया जाएगा. तेजस्वी यादव के इस योजना पर भी पलटवार करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए नीतीश कुमार ने जो किया है उसके सामने तेजस्वी की घोषणा का कोई मायने नहीं बनता है.
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े पटना में आंदोलित छात्रों से मिलने शनिवार की…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- सिंघिया थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/पटोरी :- पटोरी के एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम…