समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिश्नोई के नाम पर पप्पू यादव को जेड प्लस सुरक्षा दिलाने का खेल? आरा से अरेस्ट रामबाबू ने पूरी कहानी पलट दी

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मिल रहीं धमकी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पूर्णिया एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पप्पू यादव की सुरक्षा बढ़वाने के लिए धमकी का प्लान बनाया गया। जिसमें सांसद के ही करीबियों का हाथ है। आरोपी रामबाबू को पैसों का लालच देकर ये काम कराया गया। जिसकी तस्दीक खुद आरोपी ने की है।

पूर्णिया एसपी ने जानकारी देते हुए है कहा कि पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कोई हाथ नहीं है। जिस युवक ने वीडियो भेजकर एक दिसंबर की रात को धमकी दी थी। वो पप्पू यादव की पुरानी पार्टी जाप का पूर्व नेता रह चुका है। 4-5 साल पहले सांसद उसके गांव भी गए थे। जहां उसने पप्पू यादव के साथ फोटो खिचवाए थे। आरोपी उनका समर्थक भी रह चुका है।

IMG 20241130 WA0079

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सांसद के सहयोगियों ने ही रामबाबू से संपर्क किया था, पैसों का लालच दिया था। आरोपी को बताया गया कि सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा बढ़वाने के लिए जरूरी है, कि इस तरह कुछ किया जाए। जिसके एवज में वीडियो भेजने से पहले उसे 2 हजार रुपए, फिर बाद में 2 लाख रुपए देने की बात कही थी। साथ ही भविष्य में नेता बनाने का भी आश्वासन दिया गया।

IMG 20241026 WA0019IMG 20230604 105636 460

इस मामले में दो वीडियो बनाए गए थे। पहला वीडियो एक दिसंबर की रात को भेजा गया। जबकि दूसरा वीडियो टाइम के हिसाब से भेजना था। दोनों वीडियो पहले ही शूट कर लिए गए थे। आरोपी ने सांसद के जिन करीबियों के नाम बताए हैं, उनकी भी पुलिस जांच करेगी। एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा है कि रामबाबू यादव ने प्रलोभन देकर धमकी का वीडियो बनवाने और भेजने को लेकर जो दावे किए हैं, उसे फिलहाल पुलिस जांच का विषय बता रही है। रामबाबू ने पूछताछ में पप्पू यादव के जिन सहयोगियों के नाम लिए हैं, उन पर जो आरोप लगाए हैं, उनकी जांच चल रही है। साथ ही पुलिस रामबाबू यादव के बयान की जांच कर रही है कि जो उसने बोला है, वो सही है या नहीं

IMG 20240904 WA0139

आपको बता इससे पहले पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के पीए के नंबर पर वीडियो भेजकर उन्हें हत्या करने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने आरा से गिरफ्तार किया था। सांसद को धमकी मिलने के कुछ मामलों की जांच में धमकी देने वालों का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से कोई कनेक्शन नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि सांसद की सुरक्षा से लेकर धमकी देने वालों की पहचान के लिए पुलिस की विशेष टीम के साथ अन्य एजेंसियां तफ्तीश में जुटी है।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

वहीं, बीते लोकसभा चुनाव के दौरान फेसबुक लाइव आकर सांसद पप्पू यादव को धमकाने एवं गाली-गलौज करने के एक आरोपी को भी केहाट थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में सांसद के पीए परमानन्द यादव ने केहाट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। मरंगा निवासी छोटू यादव उर्फ धनंजय यादव एवं उसके सहयोगी को नामजद आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने छोटू यादव के सहयोगी मरंगा पश्चिम वार्ड नंबर आठ निवासी राकेश यादव उर्फ राका को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Samastipur Town AdvIMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02