समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार के इन 9 पुलिसकर्मियों को मिलेगा राष्ट्रपति मेडल, IPS और सब-इंस्पेक्टर भी हैं शामिल, देखिए लिस्ट…

गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार पुलिस के नौ अफसरों को राष्ट्रपति पदक दिया जाएगा. विशिष्ट सेवा और सराहनीय सेवा के लिए दिए जा रहे इन पदकों के लिए जिन पुलिसकर्मियों का चयन हुआ है उनमें एडीजी, डीएसपी, कमांडेंट, एसपी, सब इंस्पेक्टर और एएसआइ शामिल हैं. अपर पुलिस महानिदेशक कस्सी सुहिता अनुपम, आइपीएस संजय कुमार और आइपीएस मनोज कुमार भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

इन पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा पदक

अपर पुलिस महानिदेशक कस्सी सुहिता अनुपम और डीएसपी अनिल कुमार को विशिष्ट सेवा के लिए पुरस्कार दिया जा रहा है. जबकि कमांडेंट हरि मोहन शुक्ला, एसपी संजय कुमार और मनोज कुमार, सब-इंस्पेक्टर जय प्रकाश, सब-इंस्पेक्टर संजीत कुमार, सब-इंस्पेक्टर शशिकांत और एएसआइ अमितेश कुमार उपाध्याय को सराहनीय सेवा के लिए पदक दिया जा रहा है.

IMG 20241130 WA0079

विशिष्ट सेवा और सराहनीय सेवा के लिए मेडल

बता दें कि पुलिसकर्मियों को उनकी वीरता के लिए यह पदक दिया जाता है. अपराध पर लगाम लगाने या अपराधियों की गिरफ्तारी आदि से जुड़ी उपलब्धियों को लेकर पुलिसकर्मियों को ये मेडल दिया जाता है.सेवा में विशेष प्रतिष्ठित रिकॉर्ड के लिए पुलिसकर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएसएम) दिया जाता है. अपर पुलिस महानिदेशक कस्सी सुहिता अनुपम और डीएसपी अनिल कुमार को यह मेडल इसबार मिलेगा. जबकि सराहनीय सेवा पदक (एमएसएम) संसाधन और कर्तव्य के प्रति समर्पण के साथ सेवा देने के लिए पुलिसकर्मियों को मिलता है. बिहार के 7 पुलिसकर्मियों को यह मेडल मिलेगा.

IMG 20241228 WA0057IMG 20230604 105636 460

इसबार इतने पदक दिए जा रहे…

गौरतलब है कि इस बार गणतंत्र दिवस 2025 पर देशभर के विशिष्ट सेवा के लिए 101 राष्ट्रपति पदक (पीएसएम) और सराहनीय सेवा (एमएसएम) के लिए 746 पदक दिए जा रहे हैं.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledIMG 20240904 WA0139IMG 20241218 WA0041IMG 20250113 WA0225IMG 20230818 WA0018 02