जेल में ही रहेंगे अनंत सिंह, कोर्ट से नहीं मिली राहत; अदालत ने पुलिस से मांगी केस डायरी
मोकामा के बाहुबली अनंत सिंह को एमपीएमएल कोर्ट से राहत नहीं मिली है। पंचमहला में हुई गोलीबारी कांड में अनंत सिंह को अदालत से जमानत के लिए अभी और इंतजार करना होगा। अनंत सिंह की जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान अदालत ने पटना पुलिस से केस डायरी मांगी है।
पूर्व विधायक अनंत सिंह के वकील सुनील कुमार ने नियमित जमानत अर्जी एमएमएलए कोर्ट में दायर की थी। अनंत सिंह पटना के बाढ़ व्यवहार न्यायालय में स्थित एक अदालत में आत्मसमर्पण करने के बाद 24 जनवरी 2025 से जेल में बंद हैं। बाढ़ से मामला स्थानांतरित होकर पटना की विशेष अदालत में आया था।