Bihar

बिहार में पहली बार CAA के तहत मिली नागरिकता, बांग्लादेश से भारत आई थी महिला

बिहार में पहली बार Citizenship Amendment Act, 2019 यानी सीएए के तहत नागरिकता का सर्टिफिकेट जारी किया गया है। Census and Citizen Registration के निदेशक एम रामचंद्रन के साथ राज्यस्तरीय अधिकार प्राप्त समिति की बैठक में यह प्रमाण पत्र जारी किया गया है। बिहार सचिवालय में यह अहम बैठक हुई थी। इस कमेटी ने भोजपुर जिले की एक महिला सुमित्रा रानी सारा के एप्लिकेशन पर विचार-विमर्श करने के बाद यह सर्टिफिकेट जारी किया है। 60 साल की सुमित्रा बिहार की पहली शख्स हैं जिन्हें सीएए के तहत देश की नागरिकता हासिल हुई है।

देश की नागरिकता हासिल करने के लिए उन्होंने जो एप्लिकेशन दिया था कि उसे जिला स्तर की एक कमेटी ने अपनी तरफ से जांच के बाद आगे बढ़ाया था। तमाम बैठकों के बाद महिला का यह सर्टिफिकेट बनाया गया और उन्हें इमेल तथा एसएमएस नोटिफिकेशन के जरिेए यह सौंपा गया। सर्टिफिकेट में इस बात का जिक्र है कि यह सीएए ऐक्ट, 2019 के तहत बिहार में जारी किया जाने वाला पहला सर्टिफिकेट है। रिपोर्ट के मुताबिक, सुमित्रा साहा इस वक्त आरा शहर में डीटी रोड पर रहती हैं। उनके साथ उनकी बेटी ऐश्वर्या प्रसाद भी रहती हैं। वो घरेलू उपकरणों की दुकान चलाती हैं।

हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में सहा ने कहा कि उनकी मां का घर कटिहार जिले में है। 5 साल की उम्र में वो बांग्लादेश के राजशाही शहर में शिफ्ट हो गई थीं। सुमित्रा के चाचा और चाची वहां रहते थे और वो यहां पढ़ाई के लिए आई थीं। सुमित्रा ने कहा, ‘मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मैं वहां गई थी। मेरे चाचा जॉब में थे। 19 जनवरी, 1985को मैं कटिहार आ गई जहां मेरा परिवार रहता था। करीब 2 महीने बाद 10 मार्च को मेरी शादी परमेश्वर प्रसाद के संग हुई, वो आरा में एक व्यापारी हैं।’ सुमित्रा ने बताया कि उसके बाद से वो अपना वीजा रिन्यू कराने के लिए समय-समय पर कोलकाता आती-जाती रहती थीं।’ सुमित्रा ने बताया, ‘जब मैंने साल 2024 में कोलकाता में वीजा रिन्यू के लिए अप्लाई किया तब वहां अथॉरिटी ने मुझे सीएए के बारे में बताया और तीन साल के लिए मेरा वीजा रिन्यू किया।’

यहां बता दें कि परमेश्वर के छोटे भाई रामेश्वर प्रसाद शाहाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष थे। सुमित्रा की बेटी ऐश्वर्या ने कहा कि उनकी तीन बहनें हैं और उनमें से दो की शादी हो चुकी है। साल 2020 में कैसर से उनके पिता का निधन हो गया था। उसके बाद से वो ही अपनी मां का ख्याल रखती हैं और यह दुकान चलाती हैं। ऐश्वर्या ने कहा, ‘अक्टूबर 2024 से मैं लगातार सीएए को लेकर प्रयास कर रही थी ताकि मेरी मां को भारत की नागरिकता मिल सके औऱ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके।’

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर पटेल मैदान में जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित चैलेंज कप टूर्नामेंट में P.F.C. की टीम 1-0 से विजयी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- शहर के पटेल मैदान में जिला…

8 घंटे ago

घर के बाहर आग ताप रहे युवक की गोली मारकर ह’त्या मामले में चार बदमाश गिरफ्तार, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा वार्ड…

9 घंटे ago

समस्तीपुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश, SDO व ASP पहुंचे दुकानदारों के पास

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : समस्तीपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के…

12 घंटे ago

छत्तीसगढ़ में 8 जवान शहीद, ड्राइवर की भी मौत; नक्सलियों ने सुरक्षाबलों का वाहन ब्लास्ट में उड़ाया; जॉइंट ऑपरेशन से लौट रहे थे

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने जवानों को लेकर जा रहे वाहन को ब्लास्ट…

14 घंटे ago

छात्रों के अपार आईडी कार्ड बनाने में समस्तीपुर जिला की स्थिति निराशाजनक, 10 प्रखंडों के BEO से शोकॉज

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर : अपार आइडी बनाने में शिथिलता बरतने…

15 घंटे ago

चीन में फैला एचएमपीवी वायरस भारत पहुंचा, कर्नाटक में दो और गुजरात में एक बच्चा संक्रमित मिला, अलर्ट जारी

चीन में फैल रहा ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण भारत पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय…

15 घंटे ago