समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में अब ट्रांसफर पकड़ेगा बिजली चोरी,ये डिवाइस नाप देगा पूरे मोहल्ले की बिजली

बिहार में अब बिजली खपत की निगरानी शुरू हो गई है। राज्य के साढ़े तीन लाख ट्रांसफॉर्मर में से दो लाख 30 हजार से अधिक में मीटर लग चुके हैं। अगले तीन-चार महीने में राज्य के सभी ट्रांसफॉर्मर में मीटर लगा लिया जाएगा। मीटर लगने से राज्य में हो रही बिजली चोरी पर लगाम लगेगी। जरूरत के अनुसार गली-मोहल्लों में अधिक क्षमता के ट्रांसफॉर्मर भी लगाए जा सकेंगे।

कंपनी के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अधीन एक लाख 97 हजार 892 ट्रांसफॉर्मर लगे हुए हैं। इसमें से एक लाख 36 हजार से अधिक ट्रांसफॉर्मर में मीटर लगाया जा चुका है। कुल ट्रांसफॉर्मर में से 69 फीसदी में मीटर लग चुका है।

IMG 20241130 WA0079

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अधीन एक लाख 51 हजार 376 ट्रांसफॉर्मर लगे हुए हैं, इसमें से 96 हजार से अधिक ट्रांसफॉर्मर में मीटर लग चुका है। यानी 63 फीसदी ट्रांसफॉर्मर में मीटर लग चुका है। कंपनी ने राज्य के सभी ट्रांसफॉर्मरों में मीटर लगाने का निर्णय लिया है। कृषि कनेक्शन से जुड़े ट्रांसफॉर्मर को छोड़ बाकी सभी में अप्रैल 2025 तक मीटर लगा दिये जाएंगे। आरडीएसएस योजना के तहत ट्रांसफॉर्मर में मीटर लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

IMG 20241228 WA0057IMG 20230604 105636 460

मोहल्लावार खपत की तैयार होगी रिपोर्ट

ट्रांसफॉर्मर में मीटर लगने के बाद मोहल्लावार आसानी से बिजली खपत की जानकारी मिल जाएगी। संबंधित ट्रांसफॉर्मर से कितने उपभोक्ता जुड़े हैं और उससे कितनी बिजली खपत हो रही है, मीटर से यह आसानी से पता चल सकेगा। इससे यह भी पता चल सकेगा कि किस ट्रांसफॉर्मर से कितनी वैध व अवैध बिजली खपत हो रही है। इसके आधार पर संबंधित गली-मोहल्ले में औचक छापेमारी की जाएगी। कंपनी को भरोसा है कि इस प्रणाली से बिजली चोरी पर लगाम लग सकेगा। बिजली चोरों के खिलाफ औचक छापेमारी की जा सकेगी। अगर किसी ट्रांसफॉर्मर में उपभोक्ताओं का लोड अधिक होगा तो वैसी स्थिति में वहां अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर भी लगाए जा सकेंगे। इससे ट्रांसफॉर्मर से होने वाली ट्रिपिंग व लो-वोल्टेज की समस्या समाप्त होगी और लोगों को गुणवत्तापूर्ण निर्बाध बिजली मिल सकेगी।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledIMG 20240904 WA0139IMG 20241218 WA0041IMG 20250113 WA0225IMG 20230818 WA0018 02

लोड का भी हो रहा है अध्ययन

राज्य में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने के बाद बिजली के लोड का भी अध्ययन शुरू हो गया है। अभी 50 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। उपभोक्ताओं की ओर से की जाने वाली खपत के तौर-तरीकों का अध्ययन किया जा रहा है। इसमें यह भी देखा जा रहा है कि उपभोक्ता किस समय अधिक बिजली खपत करते हैं। किस मौसम में कितनी बिजली खपत हो रही है, इसका भी अध्ययन हो रहा है। कंपनी की ओर से इलाकेवार बिजली खपत की रिपोर्ट तैयार की जा रही है और उसके आधार पर ग्रिड से लेकर सब-स्टेशन और फीडर की क्षमता में वृद्धि की जाएगी। इससे शहर से लेकर गांवों तक होने वाली ट्रिपिंग की समस्या दूर होगी। लोगों को निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण बिजली देने के लिए आरडीएसएस योजना के तहत जरूरी काम होने हैं।