मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में सोमवार को सरस्वती पूजा के चंदे को लेकर दो छात्र गुटों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सोशल साइंस डिपार्टमेंट में हुई इस घटना में ठक्कर बाप्पा हॉस्टल के दो छात्र घायल हो गए। दोनों को गंभीर चोटें आने के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झड़प के दौरान लोहे की रॉड का भी इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा के लिए फोर्स तैनात कर दी गई है।
विवाद का कारण बना चंदा वसूली
घटना सोमवार को विश्वविद्यालय के सोशल साइंस डिपार्टमेंट में उस समय हुई, जब सरस्वती पूजा के लिए चंदा वसूली के दौरान दो गुटों के बीच बहस शुरू हुई। यह बहस जल्द ही हाथापाई में बदल गई। हिंसा के दौरान ठक्कर बाप्पा हॉस्टल के दो छात्र, राजू कुमार और एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल छात्र का बयान
घायल छात्र राजू कुमार ने बताया, ‘हम लोग पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट से होकर गुजर रहे थे, तभी 15-20 छात्रों का समूह आया और सरस्वती पूजा के लिए चंदा मांगने लगा। हमने मना किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। उनके पास लोहे की रॉड थी, जिससे उन्होंने हमला किया। इस झगड़े में मुझे हाथ, कमर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं।’
पुलिस ने किया मामला दर्ज: SDPO
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एसडीपीओ सीमा देवी ने कहा, ‘सरस्वती पूजा के चंदे को लेकर छात्रों के बीच विवाद हुआ, जिसमें कुछ छात्र घायल हुए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सुरक्षा के लिए फोर्स तैनात कर दी है। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।’
जबरन चंदा वसूली की होगी जांच
पुलिस ने कहा है कि जबरन चंदा वसूली की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन से भी मामले में सहयोग मांगा गया है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े राज्य के सरकारी विद्यालयों के करीब और 12…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार में आने वाले समय में हवाई सेवा…
बिहार में लगातार पुलिस पर हो रहे हमलों ने आला महकमा को सोचने पर मजबूर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/वारिसनगर :- वारिसनगर थाना क्षेत्र के किशनपुर रेलवे…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पद्माकर सिंह लाला] :- समस्तीपुर जिले विद्यापतिनगर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े देशभर में होली की खुमारी छाई है। ऐसे…